पुलिस की वर्दी फाड़ी, की मारपीट, Karan Aujla के कॉन्सर्ट में 4 डॉक्टर्स को किया गया गिरफ्तार

इंटरनेशनल सिंगर करण औजला मौजूदा समय में अपने इंडिया टूर को लेकर चर्चा में हैं. वे देशभर में कॉन्सर्ट कर रहे हैं जहां भारी भीड़ नजर आ रही है. दर्शकों का भारी हुजूम इस इंटरनेशनल सिंगर का कॉन्सर्ट अटेंड करने की होड़ में है. इस दौरान कई घटनाएं भी सामने आ रही हैं. हाल ही में बादशाह को ट्रैफिक रूल के नियम तोड़ने और गलत दिशा में गाड़ी चलाने के संबंध में करीब 15 हजार रुपये का फाइन देना पड़ा. अभी ये मामला आया ही था कि इसी कॉन्सर्ट से जुड़ी एक और घटना सामने आ गई. करण औजला के इस कॉन्सर्ट से 4 डॉक्टर्स को पुलिस से हाथापाई करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.

क्या है मामला?

मामले की बात करें तो करण औजला कॉन्सर्ट में 4 डॉक्टर्स ने एग्जिट गेट से एंटर करने की कोशिश की. जब उन्हें पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो डॉक्टर्स ने उल्टा पुलिस के साथ ही बदतमीजी की. पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की और उनका कॉलर भी फाड़ दिया. इसमें से एक डॉक्टर NSG का मेंबर था. मामले में पुलिस ने चारों डॉक्टर्स को गिरफ्तार किया और थाना प्रभारी की शिकायत पर पुलिस में मामला भी दर्ज किया गया. इसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया. फिलहाल चारों को जेल में डालने का आदेश दे दिया गया है.

करण औजला की बात करें तो वे एक फेमस सिंगर हैं और काफी समय से कॉन्सर्ट्स कर रहे हैं. पंजाब की लुधियाना से ताल्लुक रखने वाले सिंगर एक सॉन्ग राइटर और कंपोजर भी हैं. करण को अपने जीवन की शुरुआत में काफी संघर्ष करना पड़ा. उनके माता-पिता का निधन हो गया था जिसके बाद उनके रिश्तेदारों ने करण की परवरिश की. 2014 में करण का करियर शुरू हो गया था और साल 2020 के बाद से उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ गई थी. अब उनके कॉन्सर्ट के लिए लोग खूब पैसे खर्च कर रहे हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.