गुना : मध्य प्रदेश के गुना में ससुराल वालों ने जुल्म की सारी हदें पार कर दी। जहां पति ने अपने मां-बाप और भाभी के साथ मिलकर बहू से मारपीट कर और अधमरा करके डैम पर फेंक आए। महिला ने जैसे कैसे अपनी जान बचाई और पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई। धरनावदा पुलिस पुलिस ने जुल्मी सास-ससुर, पति और जेठानी के खिलाफ शून्य पर एफआईआर दर्ज कर ली है। केस डायरी करनवास पुलिस थाने को भेजी जा रही है।
दिल को दहला देने वाली घटना जिले के धरनावदा थाना अंतर्गत ग्राम तिनस्याई डेम की है। जानकारी सामने आई है कि तिनस्याई डेम निवासी महिला की शादी राजगढ़ जिले के करनावदा थाना क्षेत्र में ग्राम शाहपुरा निवासी युवक के साथ हुई थी। 13 दिसंबर की रात में महिला के घर में एक युवक घुस आया और बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ लिया था। इस घटना को महिला की जेठानी ने देख लिया और अपने सास-ससुर को सूचना दे दी। ससुराल पक्ष ने महिला पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाते हुए गंभीर रूप से मारपीट की। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने महिला के निजी अंगों में मिर्ची भरते हुए दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी।
इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग मोटरसाइकिल पर बैठाकर उसे गुना के पास स्थित गोपीसागर बांध के नज़दीक फेंक गए। पीड़िता अगले दिन धरनावदा थाने में पहुंची, जहां उसकी मेडीकल परीक्षण कराया गया है। पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और करनवास पुलिस को दे दी है। पीड़िता ने अपने सास-ससुर, जेठानी सहित 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.