सबरीमाला में हादसा, मंदिर में फ्लाईओवर से कूदा युवक… हो गई मौत

केरल राज्य के पतनमतिट्टा ज़िले में सोमवार(16 दिसंबर) को सबरीमाला में एक श्रद्धालु की फ्लाईओवर से कूदने से मौत हो गई. मृतक की पहचान कनकपुरा निवासी कुमार स्वामी के रूप में हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय कुमार स्वामीसन्निधानम से मलिकप्पुरम तक जाने वाले फ्लाईओवर से नीचे कूद गए थे.

पुलिस ने बताया कि कुमार ने 16 दिसंबर शाम करीब 6:30 बजे मलिकप्पुरम में फ्लाईओवर की शीट वाली छत से करीब 20 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा दी. गिरने के कारण उसके हाथ और पैर में चोट लग गई. ऐसे में उन्हें कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

मानसिक रूप से था परेशान श्रद्धालु

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ये सामने आया है कि उन्हें मानसिक परेशानी थी. शव को अस्पताल के शवगृह में रख दिया गया है. घटना सोमवार शाम की है और श्रद्धालु दो दिन से वहां रह रहा था.

बस-कार में टक्कर की वजह से चार श्रद्धालुओं की मौत

हाल ही में कोन्नी के मुरिंजाकल्लू के पास सबरीमाला श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस और कार की टक्कर होने की वजह से चार लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों की पहचान मथाई इपेन, बीजू पी. जॉर्ज, अनु और निखिल के रूप में हुई है, जो पथानामथिट्टा के पास मल्लास्सेरी के निवासी थे. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना सुबह करीब 3.30 बजे पुनालुर-मुवत्तुपुझा रोड के मूरिंजकाल-कलंजूर खंड पर हुई. प्रारंभिक जांच में दुर्घटना कार चला रहे बीजू पी. जॉर्ज झपकी लेने की वजह बताई जा रही है.

क्षेत्र के निवासियों ने बताया कि जिस स्थान पर दुर्घटना हुई, वहां सड़क की चौड़ाई कम है और हाल के वर्षों में वहां अनेक दुर्घटनाएं हुई हैं. दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय निवासी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को काटकर उसमें सवार लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा, जिसमें से तीन को देखकर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक ने अस्पताल में भर्ती होने के बाद दम तोड़ दिया.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.