‘भूल भुलैया 3’ से ‘जिगरा’ तक, इन फिल्मों का क्लाईमैक्स देख घूम गया दर्शकों का दिमाग

बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं. उसमें से बहुत सी फिल्मों की कहानी ऐसी होती है, जो कि दर्शकों को बांधे रखती है, वहीं कुछ फिल्मों को देखते वक्त तो ऐसा लगता है कि कब ये खत्म हो. लेकिन उसी वक्त क्लाईमैक्स में फिल्म में कुछ ऐसा होता है, जो कि आपको अपनी सीट से बांधे रखने पर मजबूर कर देता है. साल 2024 में भी ऐसी कई फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनका क्लाईमैक्स ऐसा ही रहा है. चलिए उनके बारे में आपको बताते हैं.

आज के समय में फिल्मों के क्लाईमैक्स पूरी फिल्म का हिट या फ्लॉप होना डिसाइड कर देते हैं. तो चलिए कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में जानते हैं, जिनके क्लाईमैक्स ने दर्शकों का दिमाग घुमाकर रख दिया.

भूल भुलैया 3- हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की कहानी की क्वालिटी हर एक जोक के साथ, हर एक हॉरर सीन के साथ गिरती चली गई. आपको थिएटर में बैठकर फिल्म देखते वक्त ये ही खयाल आता रहेगा कि आखिर कब ये खत्म होगी. और जब फिल्म का क्लाईमैक्स आता है और पता चलता है कि मंजूलिका कोई औरत नहीं, बल्कि खुद कार्तिक आर्यन है, तो ये कहानी में सबसे बड़ा ट्विस्ट होता है.

स्त्री 2- ‘स्त्री 2’ की कहानी भी शुरू में नॉर्मल हॉरर स्टोरीज की तरह चलती है, लेकिन जब क्लाईमैक्स की बारी आती है तो किसी ने भी ये नहीं सोचा होता है कि फिल्म में सरकटा से लड़ने के लिए भेड़िया बनकर वरूण धवन और स्त्री की एंट्री होगी. इसके बाद कहानी के अंत में सरकटा की गर्म लावा रूपी अस्थियों को अक्षय कुमार खा लेते हैं. यहां से दर्शकों को खुद इस बात का अंदाजा हो जाता है कि अब ‘स्त्री 3’ भी आएगी.

द बकिंघम मर्डर्स- करीना कपूर की फिल्म ‘बकिंघम मर्डर्स’ की कहानी एक पुलिस ऑफिसर जसमीत भामरा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी बेटे की हत्या हो जाती है. इसके बाद वो अपना ट्रांसफर बकिंघम शहर में करवा लेती है. यहां जब उसको एक बच्चे की मौत का केस मिलता है, तो वो इसकी हर तरफ से जांच करती है और अंत में कई चौंकाने वाले राज पता चलते हैं.

चंदू चैंपियन- कबीर खान की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ भी कुछ ऐसी ही रही है. चूंकि कबीर खान अपनी हर फिल्म में वही घिसी-पिटी स्टोरी दिखाने के बाद क्लाईमैक्स पलट देने के लिए जाने जाते हैं, तो इस फिल्म में भी उन्होंने वही किया और जब ‘चंदू चैंपियन’ में मुरलीकांत अपनी फाइनल स्विमिंग रेस में होते हैं तो उन्हें अपनी पुरानी असफलताएं याद आ रही होती हैं, लेकिन वो इन सबसे आगे बढ़ते हुए आखिरकार जीत ही जाते हैं.

जिगरा- आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ की कहानी एक ऐसी बहन पर आधारित है जो कि गैरकानूनी रूप से पकड़े गए भाई को बचाने की कोशिश करती है. क्लाईमैक्स में आलिया भट्ट परेशान होकर गलियों में दौड़ती दिखती हैं और ऐसा लगता है कि वो अपने भाई के लिए कुछ भी कर जाएंगी और वो ऐसा करती भी नजर आती हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.