कटिहार में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर से टकराई बाइक, दो भाइयों सहित 3 की मौत

बिहार के कटिहार जिले के रौतारा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर के पास सोमवार की देर शाम भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. घटना को लेकर बताया जा रहा हैं कि 3 युवक एक ही बाइक पर सवार होकर कटिहार से पूर्णिया की ओर जा रहे थे. इसी बीच कोहरे की वजह से आगे से आ रहे ट्रैक्टर को तीनों नहीं देख पाए और सीधे ट्रैक्टर से टकरा गए.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. तीनों मृतक युवकों की उम्र 18 से 20 साल के बीच बताई जा रही है. इस दुर्घटना में उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिसका नंबर BR 11-1803 पाया गया है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, जिस वजह से बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे ट्रैक्टर से उनकी सीधी टक्कर हो गई.

परिजनों को दी जानकारी

इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ दुर्घटनास्थल पर जुट गई. ग्रामीणों ने रौतारा थाना पुलिस को हादसे की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही रौतारा थाना पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. वहीं पुलिस ने मृतक की गाड़ी के नंबर प्लेट के जरिए उनके परिजन को सूचना दी.

ट्रैक्टर चालक फरार

सभी मृतक पूर्णिया जिले के सदर थाना क्षेत्र के जोक के रहने वाले हैं. इनमें मोहम्मद जाकिर के बेटे मोहम्मद महदुर, मोहम्मद सुल्तान के दो बेटे दिलवर और असफिर हैं. मृतक में दो सगे भाई हैं. बताया जा रहा है कि तीनों अपनी बहन के यहां महमूद चौक दिलकश नगर में आए थे. देर शाम तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर पूर्णिया वापस जा रहे थे. घटना के बाद से ही ट्रैक्टर चालक फरार बताया जा रहा है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.