महाराष्ट्र के ठाणे में तीन तलाक का एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी पत्नी को महज इसलिए तलाक दे दिया, कि वह अकेले ही मॉर्निंग वॉक पर निकल गई थी. चूंकि देश में तीन तलाक के खिलाफ कानून लागू हो चुका है. ऐसे में पुलिस ने पीड़ित पत्नी की शिकायत
पुलिस के मुताबिक मुंबरा क्षेत्र में रहने वाले एक 31 वर्षीय युवक का निकाह 25 वर्षीय युवती के साथ हुआ था. निकाह के बाद दोनों में प्यार भी काफी था. दोनों रोज सुबह शाम साथ में टहलने के लिए जाते थे. बीते मंगलवार को युवक की बीवी अकेले ही मॉर्निंग वॉक पर निकल गई. यही बात आरोपी युवक को नागवार लगी और वह इस कदर नाराज हो गया कि बीवी को फोन कर तीन तलाक दे दिया. यही नहीं, उसने अपने ससुर को भी फोन कर तलाक-ए-बिद्दत की बात कह दी.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
इस घटना के आरोपी को उसके ससुर ने समझाने की खूब कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होंने अपनी बेटी के साथ थाने पहुंच कर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 351-4 और मुस्लिम विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक देश में तीन तलाक रोधी कानून लागू है. इसलिए मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पर दो दिन पहले शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह घटना बीते मंगलवार की सुबह ठाणे के मुंबरा क्षेत्र का है.
पहले भी सामने आ चुके हैं मामले
इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. तीन तलाक कानून लागू होने से पहले आम तौर पर इस तरह की घटनाओं की चर्चा कम होती थी, लेकिन कानून लागू होने के बाद इस तरह के मामले ना केवल चर्चा में आ जाते हैं, बल्कि इन मामलों पर पुलिस भी तुरंत एक्शन लेती है. इस तरह के ज्यादातर मामले उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहे हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.