50 साल पहले यानी साल 1974 में बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर जितेंद्र ने शोभा कपूर से शादी की थी. अब शादी की गोल्डन जुबली के खास मौके पर जितेंद्र और शोभा ने फिर एक बार एक दूसरे से शादी की है. एकता कपूर और तुषार कपूर ने अपने माता-पिता को उनकी 50वीं सालगिरह के मौके पर फिर एक बार शादी करने का आइडिया दिया था और फिर क्या था पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री इस जश्न में शामिल हो गईं. मेहंदी, संगीत और वरमाला जैसी रस्मों के साथ फिर एक बारजितेंद्र ने शोभा कपूर को अपना बनाया.
जितेंद्र के मशहूर गानों पर जमकर नाचे एक्टर्स
शोभा कपूर और जितेंद्र के संगीत फंक्शन में एकता कपूर के साथ रिद्धि डोगरा और क्रिस्टल डिसूजा ने एक्टर के मशहूर गानों पर जमकर ठुमके लगाए. इस जश्न के दौरान हुई एक परफॉर्मेंस में एक्टर समीर सोनी ने ‘जितेंद्र’ बनकर सभी लड़कियों के साथ डांस किया. वरमाला के बाद दूल्हा-दुल्हन ने केक भी काटा.
एकता कपूर ने बनाया हैशटैग
अपनी मां और पापा की शादी को सेलिब्रेट करने के लिए एकता कपूर ने एक खास हैशटैग भी बनाया था. उनके तमाम दोस्त हैशटैग ‘शोभा जीत गई’ लिखकर जितेंद्र और शोभा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इस हैशटैग में शोभा और जितेंद्र दोनों का नाम शामिल करते हुए ‘शोभा जीत गई’ बनाया गया है.
बड़ी ही दिलचस्प है जितेंद्र और शोभा की लव स्टोरी
जितेंद्र और शोभा कपूर की लव स्टोरी बड़ी ही फिल्मी है. जब 14 साल की शोभा सिप्पी को जितेंद्र ने पहली बात देखा था, तब वो खुद 21 साल के थे. दोनों के लिए ये पहली नजर का प्यार था. लेकिन दिल की बात उस समय जुबान पर नहीं आ पाई थी. फिर दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए. आगे जितेंद्र का नाम हेमा मालिनी के साथ जुड़ गया. फैमिली के प्रेशर के चलते दोनों एक दूसरे से शादी करने के लिए राजी भी हो गए थे. लेकिन धर्मेंद्र इस समय जितेंद्र के मदद के लिए आगे आए. दोनों की शादी टूट गई और आखिरकार 31 साल की उम्र में जितेंद्रने शोभा कपूर से शादी की
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.