बारात में दलित दूल्हे को घोड़े से गिराया, तोड़ दिया डीजे… दबंगों ने काटा बवाल

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दलित पुलिसकर्मी की बारात में बवाल हो गया. घुड़चढ़ी के दौरान दबंगों ने ना केवल पथराव किया, बल्कि दूल्हे को घोड़े से गिराते हुए डीजे भी तोड़ दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. मामला बुलंदशहर के जहांगीराबाद कोतवाली थाना क्षेत्र में टिटौटा गांव का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दूल्हे का पिता नंदराम के मुताबिक बारात निकलने वाली थी. इसके लिए घुड़चढ़ी शुरू हो गई थी. इतने में आधा दर्जन से अधिक लोग आए और बारात पर पथराव शुरू कर दिया. देखते ही देखते अराजक तत्वों ने घोड़ी पर बैठे उनके बेटे को खींचकर नीचे गिरा दिया और बारात में आए डीजे को तोड़ दिया. इस घटना में बारात में शामिल कई लोग घायल हो गए. वहीं पूरी व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई. हालात को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए.

पुलिस कांस्टेबल है दूल्हा

नंदराम ने बताया कि उनका बेटा पुलिस कांस्टेबल है. एक तो उसकी नौकरी पुलिस में लगी थी, दूसरे शादी हो रही थी. इसलिए परिवार के सभी लोग खुश थे. इसकी वजह से उसकी शादी के लिए भव्य इंतजाम किए गए थे, लेकिन दबंगों के हमले की वजह से उनके बारात में अफरा तफरी मच गई और सारे इंतजाम ध्वस्त हो गए. गनीमत रही कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद बड़ी मुश्किल से दोबारा सारी तैयारियां कर बाराता निकाली गई.

घटना स्थल पर हुई थी मौत

पुलिस के मुताबिक घटना स्थल के पास ही किसी की मौत हुई थी. ऐसे में घुड़चढ़ी के दौरान जब दूल्हा तेज आवाज में डीजे बजाते हुए निकाला तो लोगों ने नाराजगी प्रकट की. बावजूद इसके जब दूल्हा पक्ष ने डीजे बंद नहीं किया तो लोग आक्रोशित होकर बारात पर पथराव करने लगे. पुलिस के मुताबिक इस घटना के संबंध हर संभावित एंगल से मामले की जांच कराई जा रही है. पुलिस के मुताबिक इस बारात का दूल्हा तो पुलिस में है ही, दुलहन भी पुलिस कांस्टेबल है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.