एडिलेड टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने गाबा टेस्ट में भी मजबूत पकड़ बना ली है. हालांकि अभी गाबा टेस्ट की पहली पारी ही चल रही है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 400 रनों से ज्यादा का स्कोर बनाकर टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 13.2 ओवर ही डाले जा सके थे लेकिन दूसरे दिन खेल पूरा हुआ. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स ने टीम इंडिया के बॉलर्स की जमकर खबर ली. ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के रिकॉर्ड शतकों की आंधी में भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप का बर्थडे जैसा ख़ास दिन फीका पड़ गया.
25 साल के हुए आकाश दीप
इस समय टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण संभाल रहे आकाश दीप ने 15 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाया. 15 दिसंबर 1996 को उनका जन्म बिहार के सासाराम में हुआ था. जन्मदिन के ख़ास मौके पर आकाश टीम इंडिया के लिए गाबा टेस्ट खेल रहे थे और अपने जन्मदिन को वे यादगार बनाना चाहते थे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स ने ऐसा नहीं होने दिया.
बर्थडे पर फ्लॉप रहे आकाश दीप
अपने बर्थडे पर विकेटों का गिफ्ट लेने के इरादे से उतरे आकाश दीप अपनी चमक नहीं बिखेर सके. उनके विकेटों का कॉलम खाली रहा. उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 22.4 ओवर की बॉलिंग की. इस दौरान उन्होंने 78 रन खर्च किए. आकाश की इकॉनॉमी तीन से ऊपर की रही और जन्मदिन पर कोई विकेट भी नहीं ले पाए. जबकि जसप्रीत बुमराह ने 5 ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स को पैवेलियन भेजा. इसके अलावा मोहम्मद सिराज और नीतीश कुमार रेड्डी के खाते में एक-एक विकेट आया.
ऐसा रहा आकाश दीप का क्रिकेट करियर
आकाश दीप ने डॉमेस्टिक क्रिकेट पश्चिम बंगाल की तरफ से खेला है. इस दौरान उन्होंने अपनी बॉलिंग से प्रभावित किया. उनके नाम 36 फर्स्ट क्लास मैचों में 103 और 28 लिस्ट-ए मैचों में 42 विकेट है. आकाश IPL में भी नजर आते हैं. पिछले सीजन तक वो RCB का हिस्सा थे. RCB की ओर से 8 मैच खेलते हुए उन्होंने अब तक 7 विकेट चटकाए हैं. 2024 से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे आकाश ने अभी तक टीम इंडिया की नीली जर्सी नहीं पहनी है. फरवरी 2024 में रांची में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था. अब तक 6 मैचों की 9 पारियों में यह तेज गेंदबाज 10 विकेट ले चुका है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.