ऐसी भी हिचक! रिश्तेदार से कहनी थी दिल की बात, नहीं बोल पाया तो काट लीं अपने हाथ की उंगलियां, हैरान कर देगी वजह

गुजरात के सूरत में एक युवक ने अपने सीधे हाथ की उंगलियां काट ली. इसकी वजह ये थी कि वह अपने रिश्तेदार की कंपनी में काम नहीं करना चाहता था लेकिन ये बात वह अपने रिश्तेदार से कह नहीं पा रहा था. इसलिए उसने अपने आप को ही नुकसान पहुंचा लिया और अपनी उंगलियां काट ली. युवक सड़क पर गिरा हुआ मिला. पुलिस के पास मामला पहुंचा, तो पता चला कि उसने खुद ही अपनी उंगली काट ली हैं.

दरअसल मयूर तारापारा नाम का युवक वारछा मिनी बाजार स्थित फर्म अनाथ जेम्स में काम करता है. वह अकाउंट डिपार्टमेंट में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम कर रहा था लेकिन वह इतनी हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था कि बता दे कि अब काम नहीं करना चाहता. ऐसे में उसने काम से बचने के लिए अपने सीधे हाथ की उंगलियों को अलग कर एक बैग में करके फेंक दिया, जिससे के वह जॉब करने के काबिल ही न रहे.

पहले बताई झूठी कहानी

पुलिस में केस दर्ज किया गया.इसके बाद इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई. क्राइम ब्रांच की ओर से छानबीन शुरू की गई और आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा गया. फिर मामले का खुलासा हुआ. पहले तारापारा अपनी उंगलियों के कट जाने की झूठी कहानी बना रहा था. उसने बताया था कि वह बाइक से अपने दोस्त के घर जा रहा था. तभी उसे चक्कर आ गया. जब थोड़ी देर बाद होश आया तो देखा कि उसकी चार उंगलिया कटी हुई हैं.

बैग में रखकर फेंक दी

तारापारा ने काला जादू के लिए ऐसा करने की बात कही थी लेकिन सच कुछ और ही निकला. जांच में सच सामने आने के बाद तारापारा ने बताया कि उसने एक धारदार चाकू खरीदा और रविवार को अमरोली रिंग बाइक से गया. रात को 10 बजे करीब उसने अपने सीधे हाथ की चार उंगलियां काट दी. उसने उंगलियों और चाकू को एक बैग में रखा और फेंक दिया. इसके बाद उसके दोस्तों को पता चला. वह उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. उंगलियों वाला बैग भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.