दिल्ली चुनावः AAP ने 38 उम्मीदवारों का किया ऐलान, सभी सीटों पर उतारे प्रत्याशी

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज होने लग गई है. इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी बची हुई सभी सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. पार्टी ने रविवार को अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 38 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने 3 लिस्ट जारी की थीं, जिसमें 32 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी थी.

आम आदमी पार्टी ने रविवार को पार्टी में शामिल होने वाले रमेश पहलवान को भी दिया टिकट दिया है. उसने कस्तूरबा नगर से अपने मौजूदा विधायक मदन लाल का टिकट काट दिया है और उन्हीं की जगह रमेश पहलवान को उम्मीदवार बनाया है.

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे, जबकि मुख्यमंत्री आतिशी कालका जी से ही चुनावी अखाडे़ में उतरी हैं. इसके अलावा ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज, बाबरपुर से गोपाल राय, मालवीय नगर से सोमनाथ भारती, मटिया महल से शोएब, राजेंद्र नगर से दुर्गेश पाठक चुनाव लड़ेंगे.

इस बीच अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है. बीजेपी गायब है. उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विजन है. उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और केवल एक ही मिशन है- केजरीवाल हटाओ. उनसे पूछो 5 साल क्या किया, तो वो जवाब देते हैं, केजरीवाल को खूब गाली दी.’

Image

Image

आप संयोजक ने कहा, ‘हमारी पार्टी के पास दिल्ली वालों के विकास के लिए विज़न है, प्लान है और उसे लागू करने के लिए पढ़े लिखे लोगों की एक अच्छी टीम है. पिछले दस सालों में किए कामों की लंबी लिस्ट है. दिल्ली वाले काम करने वालों को वोट देंगे, ना कि गाली देने वालों को.’

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.