बिहार में ‘माई-बहिन मान योजना’ लागू करेंगे, महिलाओं को हर महीने देंगे 2500 रुपए…तेजस्वी यादव ने किया वादा

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में राजनीतिक पार्टियां जुट गई हैं. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को वादा किया कि बिहार में आरजेडी सरकार बनी तो वह माई-बहिन मान योजना लागू करेंगे और महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देंगे. उन्होंने कहा कि 2500 सीधे उनके खाते में जाएगा. सरकार बनते ही 1 महीने बाद इस योजना की शुरूआत कर देंगे.

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग लगातार यात्रा पर निकले हैं. पार्टी समर्थकों से फीडबैक मिल रहा है. पंचायत, ब्लॉक और जिला के पार्टी समर्थकों से जानकारी मिल रही है. लोग गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई से परेशान हैं. पूरे यात्रा में घूमे तो सरकार की कमियों को उजागर करने का काम किया.

उन्होंने कहा कि जमीन सर्वे से लेकर अपराध का मामला हो या भ्रष्टाचार का मामला हो. लोग उठाते रहे हैं. बेरोजगारी को हटाने के लिए हमने मुहिम शुरू की थी. सरकार में आने में आने के बाद पांच लाख युवकों को सरकारी नौकरी दी गई.

सामाजिक न्याय के साथ-साथ आर्थिक न्याय करेंगे

तेजस्वी यादव ने कहा किजब हम सरकार में आए तो लोगों को नौकरी दी. इस बात को हर लोग मानते हैं. हमारे चाचा कहते थे असंभव है, लेकिन तेजस्वी ने एक लकीर खींची और उसी लकीर पर लोगों को चर्चा करना पड़ रहा है. हमने पहले भी कहा कि हमारी सरकार सामाजिक न्याय के साथ साथ आर्थिक न्याय भी करेंगे

उन्होंने कहा कि करोड़ों माताओं के आर्शीवाद से हमने ये निर्णय लिया कि हमारी सरकार बनेगी तो हम लोग ‘माई बहन मान योजना’ शुरू करेंगे. 2500 सीधे उनके खाते में जाएगा. सरकार बनते ही 1 महीने बाद इस योजना की शुरूआत कर देंगे. उन्होंने कहा कि आर्थिक तौर पर कमजोर महिलाओं के लिए यह योजना शुरू करेंगे.

महिलाओं का करेंगे सशक्तिकरण

तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम से कहेंगे कि सामने आइए बताइए कैसे हमने नौकरियां बाटीं, लेकिन वो तो चुप्पी साधे हैं. सीएम कहां गायब हैं, पता नहीं. अपनी यात्राओं पर इतना खर्च कर चुके हैं, किसी भी सीएम ने इतना नहीं किया है ये दावे के साथ कह सकता हूं.

उन्होंने कहा कि जब तक महिलाओं का सशक्तिकरण नहीं करेंगे और महिला साथ नहीं हो तो लक्ष्य की प्राप्ति नहीं की जा सकती है. सबसे ज्यादा फीडबैक मिला है. महंगाई सबसे बड़ी समस्या है. इससे महिलाएं पीड़ित हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो सामाजिक न्याय के साथ-साथ आर्थिक न्याय करेंगे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.