छत्तीसगढ़ : बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं। घटना की पुष्टि करते हुए बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि नेन्द्रा और पुन्नुर गांवों के जंगलों में सुबह उस समय मुठभेड़ हुई जब सुरक्षाकर्मियों का एक दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था।  वहीं ASP चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि बीजापुर पुलिस नक्सली मुठभेड़ में घटनास्थल से मारे गए दोनों नक्सलियों के शवों के साथ हथियारों के साथ बरामद कर लिया है। मौके से दो 12 बोर बंदूक, 1 भरमार बंदूक, प्रिंटर, पिट्ठू, नक्सल वर्दी और विस्फोटक बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि बासागुड़ा थानाक्षेत्र के नेंद्रा-पुन्नूर के जंगलों में आज सुबह हुआ मुठभेड़ हुई। मद्देड़ एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर DRG, कोबरा 210 और CRPF के जवानों की संयुक्त टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकली हुई है।

बता दें कि इस घटना के साथ ही इस साल अब तक छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में अलग-अलग मुठभेड़ों में 217 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। इस संभाग में बीजापुर समेत सात जिले हैं। बृहस्पतिवार को नारायणपुर जिले के दक्षिण अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.