उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 15 दिसंबर को आएंगे ग्वालियर, दो कार्यक्रमों में होंगे शामिल, सिंधिया के जयविलास पैलेस भी जायेंगे

ग्वालियर। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 15 दिसम्बर को ग्वालियर प्रवास पर पधारेंगे। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस दिन प्रात: काल लगभग 10.55 बजे वायुसेना के विशेष विमान द्वारा एयरबेस विमानतल पर आगमन होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप राष्ट्रपति धनखड़ वायुसेना के विमानतल से सड़क मार्ग द्वारा रवाना होकर सुबह 11.25 बजे महाराज बाड़ा पहुंचेंगे और जियो साइंस म्यूजियम का उदघाटन करेंगे।

इसके बाद प्रात: लगभग 11.45 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय पहुंच कर महाराज जीवाजीराव सिंधिया की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के पश्चात उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दोपहर एक बजे जयविलास पैलेस पहुँचेंगे। जयविलास पैलेस से दोपहर 2 बजे रवाना होकर वायुसेना के विमानतल पर पहुंचेंगे और अपरान्ह लगभग 2.30 बजे वायुसेना के विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.