न करनी पड़े सेवा, इसलिए बेटों ने मिलकर दबा दिया बूढ़ी मां का गला… फिर बहाने लगे ‘मगरमच्छ के आंसू’; ऐसे खुला राज

बुजुर्ग मां की सेवा न करनी पड़े इसके लिए बेटे हैवान बन गए. जिस मां ने अपने जिगर के टुकड़ों को प्यार से पाला उन्ही कलयुगी बेटों ने अपनी 88 साल की बूढी मां का गला घोट दिया. यह सनसनीखेज घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर में घटी. यहां दो बेटों ने अपनी मां की हत्या कर दी. मौत को सामान्य दिखाने के लिए दोनों बेटे फूट-फूटकर रोने लगे. वह गुपचुप तरीके से मां की सामान्य मौत बताकर उनका अंतिम संस्कार करना चाहते थे. लेकिन पड़ोसी ने पुलिस को फोन कर दिया.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. जब रिपोर्ट आई तो उसमें हत्या के इस मामले का खुलासा हुआ. घटना के बाद से आरोपी बेटे फरार हो गए हैं. पुलिस दोनों कलयुगी बेटों की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी बेटों ने शराब पीने के बाद मां की गला दबाकर हत्या की थी. दोनों बेटों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

भूखा रखते थे मां को, पहले भी हुई थी FIR

पूरा मामला 9 दिसंबर का है, जब दोनों बेटों ने शराब पीकर बेदर्दी से अपनी बुजुर्ग मां को मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक, आरोपी बेटे प्रेम नारायण और लालचंद को जन्म देने वाली मां कमला देवी, बुढ़ापे में चलने फिरने में असमर्थ हो गई थी. ऐसे में दोनों ही बेटे उन्हें अपने पास रखना नहीं चाहते थे. पहले भी दोनों बेटों पर अपनी मां को बेघर करने के मामले में वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम के तहत FIR हो चुकी है. इसके बाद दोनों के बीच अपनी मां को एक-एक माह तक रखने का अनुबंध हुआ था. लेकिन इस बीच भी दोनों कई बार अपनी मां को खाना नहीं देते थे, जिसे देखकर पड़ोसी दया कर उन्हें खाना खिला देते थे.

गला दबाकर कर दी हत्या

पुलिस के मुताबिक, दोनों ही बेटों ने बेदर्दी से शराब पीने के बाद गला घोटकर उनकी हत्या कर दी. वारदात के बाद वह फूट-फूटकर रोने लगे. पड़ोसियों को उनके रोने में नाटक दिखा. उन्होंने पुलिस को सूचना दी और बताया कि मामला संदिग्ध है. पर ग्वालियर थाने का पुलिस फोर्स पहुंचा, जिसे देखकर दोनों बेटे फिर से जोर-जोर से रोने लगे. पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों ही बेटे अपनी मां को बोझ समझते थे और उसे रखना नहीं चाहते थे. जिसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग मां के शव को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया.

जब PM रिपोर्ट आई तो बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या होने की पुष्टि हुई है, क्योंकि महिला के गले की हड्डी टूटी पाई गई है. हत्या का खुलासा होते ही पुलिस ने देर रात दोनों बेटों को आरोपी बनाते हुए हत्या का केस दर्ज कर लिया. पुलिस दोनों ही कलयुगी बेटों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.