बिहार: शादी से दो महीने पहले BDO साहब पहुंच गए जेल, नौकरी के एक साल के अंदर किया बड़ा कांड, क्या है मामला?
बिहार में निगरानी विभाग की टीम ने एक घूसखोर बीडीओ को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. निगरानी विभाग ने गया जिले के फतेहपुर प्रखंड के बीडीओ राहुल रंजन कुमार को 70 हजार रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बीडीओ राहुल रंजन कुमार को गया सदर एसडीओ कार्यालय परिसर से गिरफ्तार कर लिया. रंजन इस दौरान 70 हजार रुपया घुस के रूप में एडवांस ले रहे थे. प्रखंड के बीडीओ की गिरफ्तारी की खबर सुनकर सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया.
बीडीओ साहब फतेहपुर प्रखंड के उप प्रमुख रणधीर प्रसाद उर्फ रणधीर यादव से रिश्वत मांग रहे थे. राहुल रंजन ने रंजीत कुमार से सरकारी योजनाओं को ऑनलाइन करने के एवज में 2 लाख रुपये मांगे थे, लेकिन बाद में 70 हजार में डील फाइनल हुई थी. मामला रिश्वत से जुड़ा था ऐसे में रंजीत ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से कर दी.
2023 को फतेहपुर बीडीओ की संभाली थी कमान
बिहार प्रशासनिक सेवा में आने के बाद राहुल रंजन की प्रशिक्षु अधिकारी के तौर पर गया जिले में तैनाती हुई थी. उन्हें प्रशिक्षण को लेकर टनकुप्पा ब्लॉक में तैनात किया गया था. बाद में मुख्यालय के आदेश पर राहुल रंजन ने दो जुलाई 2023 को फतेहपुर बीडीओ की कमान संभाली थी.
फरवरी में होनी थी शादी
BDO राहुल रंजन औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक उनकी शादी इसी फरवरी में शादी होने वाली थी, ऐसे में उससे पहले ही वो घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार हो गए हैं. बताया जा रहा हैं कि BDO साहब की मंगेतर भी 10 दिन पूर्व सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास की हैं. वहीं गिरफ्तार BDO राहुल रंजन को निगरानी विभाग अपने साथ पटना ले गई हैं. इस पूरे मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि उपप्रमुख की शिकायत पर गिरफ्तारी के लिए प्लान बनाया गया था.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.