बेवफा निकले दारोगा जी! पहले शादी की, फिर संबंध बनाए; अब पत्नी को घर में नहीं दे रहा एंट्री

गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर फिजियोथेरेपी की पढ़ाई करने वाली एक युवक की ट्रेनी दरोगा से फेसबुक पर दोस्ती हो गई. दोनों में बातचीत बड़ी तो दरोगा ने शादी का प्रपोजल रखा, जिसे युवती ने स्वीकार कर लिया. दरोगा ने गोरखपुर आकर गोरखनाथ मंदिर में युवती से झूठी शादी रचाई और युवती के कमरे पर जाकर शारीरिक संबंध बनाया. इसके अलावा गाजियाबाद में बुलाकर उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए, लेकिन अब आरोपी ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया है.

युवती ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से गोरखपुर जनपद के बांसगांव थाना क्षेत्र की रहने वाली है. साल 2023 से गोरखनाथ थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में किराए का कमरा लेकर फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रही हूं. कुछ दिनों पहले फेसबुक पर आशीष यादव नामक के युवक से दोस्ती हुई थी. उसके बाद फोन पर भी बात होने लगी थी. युवक ने अपने दो मोबाइल नंबर दिये थे. उन्हीं नंबरों पर हम लोगों की बात होती थी. वह अक्सर वीडियो कॉल भी करता था.

शादी के लिए किया प्रपोज

मेरी तारीफ भी करता था. वह कहता था कि तुम्हारी जैसी सुंदर दोस्त को पाकर मैं धन्य हो गया. तुम्हे लेकर मेरा आगे भी बहुत सारा प्लान है. उसने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा के पद पर उसकी भर्ती हुई है और मुरादाबाद के अंबेडकर प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग चल रहा है. जल्द ही मेरी ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी. क्या तुम मुझसे शादी करोगी? उसकी इस तरह की बात को अचानक सुनकर मैं हैरान रह गई.

आरोपी ने लड़की को चिकनी चुपड़ी बातों में फंसाया

थोड़ी देर के बाद मैंने कहा यदि आप इस रिश्ते को लेकर ईमानदार हैं, तो बिल्कुल शादी करूंगी. उसने कहा मैं चाहता हूं कि ट्रेनिंग पूरी होते ही हम दोनों शादी कर ले. युवती ने बताया कि आरोपी लगातार अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में मुझे फंसा रहा था. मैं उसकी मंशा समझ नहीं पा रही थी. उसने कहा कि मैं तुम्हारे बिना रह नहीं पा रहा हूं. तुमसे मिलना चाहता हूं. तुम कहो तो मैं छुट्टी लेकर तुम्हारे पास आ जाऊं.

गोरखनाथ मंदिर में की शादी

इसके बाद वह छह जनवरी, 2024 को गोरखपुर आ गया. वह मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था. मैंने मना कर दिया. मैंने कहा कि शादी के पहले यह संभव नहीं है. शादी के बाद ही यह सब हम दोनों के बीच होगा, तो उसने कहा की शादी की कौन सी बात है चलो अभी हम मंदिर में शादी कर लेते हैं. उस समय खरमास का महीना चल रहा था. खरमास के बाद भी उसने गोरखनाथ मंदिर में मुझसे झूठी शादी कर ली और मेरे कमरे पर आकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया.

युवती के साथ बनाए अप्राकृतिक संबंध

इसके बाद वह मुरादाबाद लौट गया था. उसकी ट्रेनिंग जब पूरी हुई तो उसकी तैनाती गाजियाबाद में हुई. उसने मुझे गाजियाबाद बुला लिया और अपने कमरे पर रखकर 23 से 31 मार्च तक अनेकों बार शारीरिक संबंध बनाए. जब उसका मन भर गया, तो उसने मुझे वापस भेज दिया. 29 अप्रैल दोबारा मुझे दोबारा गाजियाबाद बुलाया और अपने कमरे पर ले जाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म किया. मैंने इसका विरोध किया तो उसने कहा कि पति पत्नी में यह सब चलता है.

बनाया आपत्तिजनक वीडियो

इस दौरान उसने मेरा आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया. मैंने कहा कि यह वीडियो किस लिए बना रहे हो तो उसने कहा कि जब तुम चली जाती हो तो मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है. वीडियो देखकर मेरा मन लगा रहेगा. वैसे तो तुम हमेशा मेरे दिल में रहती हो. मैंने इस रिश्ते की बात अपने परिवार वालों को बताई, तो वह रिश्तेदार और शुभचिंतकों की उपस्थिति में धूमधाम से शादी करने के लिए तैयार हो गए.

कुंडली में बताया दोष

मेरे पिताजी आशीष यादव के झांसी जनपद स्थित आवास पर रिश्ता लेकर पहुंचे, तो उनके परिवार वालों ने मना कर दिया. यह बात सुनी तो मेरे पैरों तले की जमीन खिसक गई. मैंने आशीष को फोन किया तो उसने मेरा फोन नहीं उठाया. कई दिन फोन करने के बाद एक दिन फोन उठाया तो टालमटोल करने लगा. उसने बताया कि तुम्हारी कुंडली में दोष है. इस नाते मैं शादी नहीं कर सकता हूं. तुमसे शादी करते ही मेरा नुकसान हो जाएगा, जबकि इस तरह की कोई बात थी ही नहीं.

वीडियो वायरल करने की दी धमकी

मेरे घर वालों ने भी हम दोनों की कुंडली दिखाई थी तो वह सही है. वह झूठ बोलने लगा है. मेरे दबाव डालने पर उसने कहा कि जो हुआ उसको भूल जाओ. कहीं शिकायत करोगी तो तुम्हारा आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दूंगा. मैं पुलिस में हूं, मेरा कुछ नहीं होगा. पुलिस मेरा ही साथ देगी और तुम कहीं की नहीं रहोगी. इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि युवती की शिकायत पर गोरखनाथ थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

युवती ने जो भी आरोप लगाए हैं उसका सबूतों और तथ्यों के आधार पर जांच चल रही है. आरोपी के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.