टांगें तोड़ना जानता हूं… इंदौर शहर काजी की नशा तस्करों को बड़ी चेतावनी

इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नशे के विरोध में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से रहवासियों ने शिकायत की थी उसके बाद नशे क सौदागरों के खिलाफ कार्रवाही शुरू हुई थी जिसके बाद लगातार पुलिस तस्करों को पकड़ रही है और अभी तक करोड़ों रुपए की ड्रग्स बरामद कर चुकी है। इसी बीच इंदौर के शहर काजी का नशे के सौदागरों को चेतावनी देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह उनको खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं। साथ में रहवासियों से अपील भी कर रहे हैं कि मुझे बताओ आपका नाम सामने नहीं दूंगा।

दरअसल इंदौर शहर के काजी इशरत अली ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ बड़ा बयान देते हुए उन्हें खुली चुनौती दी। उन्होंने कहा कि शहर के कई इलाकों में खुलेआम नशे का कारोबार हो रहा है और इसकी जानकारी देने वाले लोगों को धमकियां दी जाती हैं। इशरत अली ने खजराना में एक कार्यक्रम के दौरान नशे के कारोबारियों को चेतावनी दी और कहा कि अगर कोई मुझे नशे बेचने वालों की जानकारी देगा, तो मैं उनके खिलाफ कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटूंगा। मैं नशा बेचने वालों के टांगें तोड़ना जानता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे अपराधियों को समाज से सख्ती से निपटा जाएगा और उनका ये बयान लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

काजी का यह बयान नशा बेचने वाले के लिए एक सख्त संदेश के रूप में सामने आया है, जो नशे के कारोबार और इसके खिलाफ है। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के भी मंशा कारोबार में उतरने पर भी चिंता जताई है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.