रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में बुधवार – गुरुवार की रात को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, आपको बता दें कि यूपी से गुजरात जा रही यात्री बस बेकाबू हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, 6 यात्री घायल है घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से सूरत होते हुए अहमदाबाद जाने वाली बस समान ओवर ब्रिज पर टकरा गई बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आ गई थी और हादसे में बस में सवार दो लोगों की मौत हो गई 6 यात्री घायल हैं। तत्काल स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.