गुना : गुना जिले के आरोन थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें घायल होने के बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने आरोन सिविल अस्पताल में पदस्थ स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक विदिशा जिले के आनंदपुर थाना अंतर्गत ग्राम ओकलीखेड़ा निवासी 35 वर्षीय राकेश अहिरवार सोमवार को गुना जिले के मोतीपुरा में एक परिचित को छोड़ने आए थे। वापस लौटते समय सुबह 11 बजे उन्हें गुना-आरोन रोड पर स्थित ग्राम माता मूडऱा के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल राकेश को अज्ञात शख्स आरोन सिविल अस्पताल छोड़कर चला गया और किसी तरह परिजनों को सूचना भेज दी। दुर्घटना होने पर लगभग 2 घंटे बाद आरोन सिविल अस्पताल पहुंचे परिजनों ने देखा कि राकेश अहिरवार का उपचार शुरु नहीं किया गया और वह बुरी तरह तड़प रहा था। आरोप है कि चिकित्सकों ने सुनवाई करने की बजाए राकेश को कई घंटों तक तड़पने के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जहां लाने के लिए मृतक के परिजनों को एम्बुलेंस तक नहीं मिली।
राकेश ने गुना आते समय अपनी 15 वर्षीय बेटी ज्योति अहिरवार की गोद में ही दम तोड़ दिया। पिता की मौत से दुखी बेटी का जिला अस्पताल में रो-रोककर बुरा हाल था। मंगलवार को पुलिस ने राकेश अहिरवार के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है। बताया जा रहा है कि राकेश अहिरवार की पत्नी कई साल पहले गुजर चुकी है। राकेश अहिरवार ही अपनी बेटी और दो बेटों का एकमात्र सहारा था। उसकी मौत के बाद बच्चे अब पूरी तरह अनाथ हो चुके हैं। फिलहाल दुर्घटना को अंजाम देने वाले शख्स और वाहन की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.