इंदौर के युगपुरुष आश्रम में एक और मौत, 12 वर्षीय बच्चे ने तोड़ा दम

इंदौर : विवादों से घिरे मल्हारगंज थाना क्षेत्र में स्थित युगपुरुष आश्रम एक बार फिर सुर्खियों में हैं। आश्रम में मंगलवार सुबह 12 वर्षीय बच्चे की एक और मौत से हड़कंप मच गया है। मल्हारगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

थाना मल्हारगंज के थाना प्रभारी ने 12 वर्षीय मोहित की हुई मौत को लेकर मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि युगपुरुष आश्रम में ऐसे बच्चों को रखा जाता है जो कि जिस्मानी और दिमागी तौर से कमजोर हैं। 12 वर्षीय मोहित भी हाथ और पैरों से कमजोर था और मोहित के बीमार होने की सूचना जैसे ही आश्रम के लोगों को लगी तत्काल उसे जिला अस्पताल लेकर गए। जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मल्हारगंज थाना पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पोस्टमार्टम के बाद मौत की असली वजह सामने आ सकेगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.