कार चलाने वाले को पकड़ा दी बस, पहली बार की ड्राइविंग… 7 की मौत-49 जख्मी; कुर्ला हादसे का जिम्मेदार कौन?
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कुर्ला बस हादसे में कई चौंकाने (Mubai Bus Accident) वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस जांच में सामने आया है कि ड्राइवर को बस चलाने का अनुभव नहीं था. वह पहली बार बस चला रहा था. इससे पहले वो हल्के वाहन यानि कार-वैन चलाया करता था. जांच में यह भी सामने आया है कि ड्राइवर (Driver) को बेस्ट (बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन) ने कॉन्ट्रैक्ट पर रखा था. 1 दिसंबर से वह ड्यूटी पर था.
सोमवार रात को 9:50 बजे एल वार्ड के सामने अंजुम-ए-इस्लाम स्कूल के पास एसजी बारवे रोड पर यह हादसा हुआ. यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर भीड़भाड़ वाले इलाके में जा घुसी. तेज रफ्तार बस ने इस दौरान कई लोगों को रौंद दिया. आखिर में बस एक बिल्डिंग के आरसीसी कॉलम से टकराने के बाद रुक गई. लेकिन बिल्डिंग की बाउंड्री वॉल ढह गई. इस बीच बस ने 100 मीटर के दायरे में 40 वाहनों को टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 49 घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
क्या बोले डीसीपी?
जांच के दौरान कई तरह के सवाल उठने लगे. डीसीपी जोन 5 गणेश गावड़े ने कहा- पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. बस को मौके से हटा दिया गया है. बस का आरटीओ निरीक्षण कराया जाएगा. मामले की जांच जारी है. उधर, स्ठानीय लोगों का कहना है कि ड्राइवर नशे की हालत में बस चला रहा था. इस कारण यह हादसा हुआ. जबकि कुछ का कहना था कि तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ.
इस बीच पुलिस ने बताया कि बस ड्राइवर के पास बड़ी गाड़ी चलाने का एक्सपीरिएंस नहीं था. 1 दिसंबर से वह सरकारी बस को चला रहा था. अब ये ड्राइवर के कम अनुभव के कारण हुआ या हादसे की वजह कुछ और ही है, इसकी जांच कराई जा रही है. ड्राइवर का मेडिकल भी करवाया गया है. उससे पूछताछ जारी है.
घटना के बाद मची भगदड़
जानकारी के मुताबिक, हादसे वाली बस का नंबर MH-01, EM-8228 है. यह बेस्ट की इलेक्ट्रिक बस थी जो कुर्ला स्टेशन से अंधेरी की ओर जा रही थी. बस भीड़भाड़ वाले इलाके में 100 मीटर तक लोगों और दूसरे वाहनों को टक्कर मारती रही. इससे कई लोग घायल होकर सड़क पर गिर गए. आखिरकार बस एक इमारत से टकराने के बाद रुकी. बस ने कुल 40 वाहनों को टक्कर मारी. इसके बाद घटनास्थल पर भगदड़ मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे. बाद में पुलिस और एंबुलेंस को जानकारी दी गई. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.