मोती नाला के विसर्जन घाट का निर्माण कार्य 3 दिन में चालू नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन

राष्ट्र चंडिका न्यूज़, सिवनी, श्री नर्वदेश्वर शिवलिंग मंदिर समिति नगर पालिका परिषद की अधिसूचना दिनांक 27/05/2022 के प्रकाशन स्वीकृत टेंडर के बाद भी उक्त कार्य का निर्माण एक माह के समय अवधि में प्रारंभ किया जाना था इसके निर्देश नगर पालिका के द्वारा जारी किए 21माह हो गए  आज दिनांक तक यहां लगातार ठेकेदार एवं नगर पालिका प्रशासन से बार-बार संपर्क करने के बाद भी प्रारंभ नहीं किया गया है यह कार्य मंदिर निर्माण के पूर्व किया जाना था जिससे कि घाट के पश्चात मंदिर का निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा  किया जा सके लेकिन समय विलंब होने के कारण मंदिर का निर्माण एवं श्री नर्वदेश्वर शिवलिंग भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की गई उसके पश्चात भी आज दिनांक तक वहां किसी प्रकार का कोई घाट का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है जिससे कि वहां आने वाले श्रद्धालु जिनके द्वारा पूजन सामग्री, तीजा,जवारे विसर्जन करने एवं बैठने का स्थान न होने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है जिससे कि आसपास के क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है मंदिर समिति के नेतृत्व में यह निर्णय लिया गया है कि यदि कर तीन दिवस के अंदर विसर्जन घाट के निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो मंदिर समिति एवं सभी श्रद्धालुओं के द्वारा मंदिर के सामने और रोड पर भजन कीर्तन कियाआंदोलन के रूप में किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं नगर पालिका प्रशासन की होगी। जिसकी जानकारी आज मंदिर समिति द्वारा कलेक्टर एवं नगर पालिका परिषद को दे दी गई है
श्री नर्वदेश्वर शिवलिंग समिति मोती नाला के बाजू में सिवनी
Leave A Reply

Your email address will not be published.