दिल्ली में मौसम करवट लेता नजर आ रहा है, जहां शनिवार को काफी सर्द रात रही लेकिन दिसंबर जैसी ठंड का अभी भी दिल्ली के लोगों को इंतजार है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली प्रदूषण भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली में आज यानी रविवार को दिल्ली का AQI 375 है. दिल्ली के कई इलाकों में AQI लगातार खराब श्रेणी बना हुआ है. हालांकि बीच में हवा थोड़ी साफ हुई थी और AQI के स्तर में गिरावट देखने को मिली थी लेकिन फिर से अब ये 300 के पार है.
दिल्ली के कुछ इलाके तो ऐसे हैं, जहां का AQI 300 से नीचे उतरने के लिए तैयार नहीं है. वहां के लोगों का खुली हवा में सांस लेना भी दुश्वार हो रखा है. इन इलाकों में नेहरू नगर का AQI- 334, जहांगीरपुरी, बवाना का AQI- 313, चांदनी चौक का AQI- 309, शादीपुर का AQI-341, आनंद विहार का AQI- 333 इन पांच के नाम शामिल हैं, जिनका AQI 300 से नीचे नहीं आ रहा है.
यहां 200 के पार AQI
इसके अलावा जिन इलाकों का AQI 300 से नीचे लेकिन 200 से ऊपर है. उनमें भी कई नाम शामिल हैं, जैसे- पतपड़गंज का AQI- 204, पंजाबी बाग का AQI- 273, RK पुरम का AQI- 278, रोहिणी का AQI- 299, सीरीफोर्ट का AQI- 264, सोनिया विहार का AQI- 278, विवेक विहार का AQI- 286, नरेला का AQI- 271, ओखला का AQI- 278, द्वारका सेक्टर 8 का AQI- 262, IGI एयरपोर्ट का AQI- 250, दिलशाद गार्डन का AQI- 226, ITO का AQI- 262, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम का AQI- 234 समेत और भी कई इलाकों के नाम 200 से ज्यादा AQI में हैं.
इन इलाकों में थोड़ा सुधार
हालांकि कुछ इलाके ऐसे भी हैं, जिनकी हवा में सुधार भी हो रहा है. पहले जहां एक-दो इलाकों में ही 200 से नीचे AQI था. वहीं अब इनमें पांच इलाकों के नाम शामिल हैं, जिनमें पूसा दिल्ली का AQI- 191, द्वारका का AQI- 199, लोधी रोड़ ITM का AQI- 149, मंदिर मार्ग का AQI- 193, लोधी रोड़ IMD का AQI- 151 आते हैं. यहां की हवा और जगहों से बेहतर हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.