शीतकालीन चारधाम यात्रा की तैयारी… CM पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर चारों धाम के शीतकालीन प्रवास स्थलों के लिए यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. मुख्यमंत्री धामी ने इस सिलसिले में रविवार को बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थल, ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि के साथ साथ राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की.

मुख्यमंत्री धामी ने उखीमठ में शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ करते हुए यात्रा के लिए प्रशासन द्वारा की गई सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया. इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी जारी किये. उन्होंने कहा कि शीतकालीन यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाया जाए, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों.

देवभूमि का तीर्थाटन और पर्यटन

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शीतकालीन यात्रा के शुभारंभ से देवभूमि का तीर्थाटन और पर्यटन और भी सशक्त होगा. इससे न केवल सालों भर पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा, बल्कि यहां के अनेक पर्यटन स्थल भी प्रचलित होंगे. साथ ही स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, जो उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने में सहायक होंगे.

जानें शीतकालीन प्रवास स्थल

भगवान केदारनाथ का शीतकालीन प्रवास स्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ है. भगवान बद्री विशाल का शीतकालीन प्रवास स्थल योग ध्यान मंदिर पांडुकेश्वर, चमोली, मां यमुना का शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली, उत्तरकाशी और मां गंगा का शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा उत्तरकाशी है.

इस अवसर पर विधायक आशा नौटियाल, भरत चौधरी, बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय भी उपस्थित थे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.