राजस्थान: गांव पहुंचा मोस्टवांटेड क्रिमिनल, गांववालों ने चोरी के शक में पकड़ा… पेड़ से उल्टा लटकाकर की पिटाई

राजस्थान के बूंदी जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग एक युवक को पेड़ से उल्टा बांधकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं. गांववालों का आरोप है कि युवक चोरी कर रहा था. इसी दौरान उसे पकड़ लिया और फिर उसकी पिटाई कर दी. वायरल वीडियो में युवक रहम की भीख मांगते हुए नजर आ रहा है. वहीं, गांव के लोग उसे डंडे से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है.

बूंदी जिले के सदर थाने के तहत आने वाले उमरच गांव का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ लोग युवक को पेड़ से लटकाकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं. गांववालों का कहना है कि युवक गांव के ही एक घर में चोरी कर रहा था. इसी दौरान उसे पकड़ लिया. गांव के लोगों ने पहले युवक की पिटाई की और बाद में चौराहे पर ले जाकर एक पेड़ से उल्टा बांध दिया.

मोस्ट वांटेड निकला चोर

इस पूरी घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक चोर को कुछ लोग उल्टा लटकाकर डंडों से पीटता हुआ नजर आ रहे हैं. चोर को उल्टा लटकाने की जानकारी होते ही आनन-फानन में सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और गांववालों के चंगुल से चोर को निकालकर थाने ले आई. थाने पहुंचते ही पुलिस ने चोर का आपराधिक इतिहास खंगाला तो उनकी आंखें भी फटी की फटी रह गई. पुलिस की जांच में सामने आया है कि चोर मोस्ट वांटेड है, उसके खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.