बैतूल में घने कोहरे के कारण कंटेनर और ट्रक की भिड़ंत ,ड्राइवर गंभीर घायल

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आने वाले नेशनल हाईवे पर रविवार को घने कोहरे के चलते वाहन चालक काफी परेशान हुए आपको बता दें कि कंटेनर की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई और ट्रक का कर्मचारी घायल हो गया है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है यह घटना तितली चौराहा के पास की है, प्राप्त जानकारी के अनुसार फोरलेन से नागपुर की तरफ जा रहे कंटेनर में पीछे चल रहा ट्रक घने कोहरे के कारण जाकर टकरा गया जिससे ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

इस हादसे के समय ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर से रायपुर जा रहे ट्रक  में किशोर अरोड़ा सवार था और सुबह  घने कोहरे में बह ट्रक लेकर रायपुर जा रहा था इसी दौरान उसके आगे चल रहे कंटेनर के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए कोहरे की वजह से कंटेनर दिखाई नहीं दिया और वह खड़े कंटेनर में जाकर घुस गया था, इस हादसे में ट्रक चालक का भाई हरि अरोड़ा गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.