मध्य प्रदेश के इंदौर में रविवार की शाम मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का कार्यक्रम है. कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए वह एक दिन पहले ही इंदौर पहुंच चुके हैं. सुबह-सुबह दिलजीत दोसांझ इंदौर के छप्पन दुकान पहुंचे और यहां के फेमस पोहे का लुफ्त उठाया. उन्होंने पोहे की जमकर तारीफ भी की. ब्रेकफास्ट में इंदौर के लोग पोहे को बहुत पसंद करते हैं. यहां का पोहा पूरे देश में मशहूर है.
दिलजीत दोसांझ का कार्यक्रम इंदौर के खजराना क्षेत्र के बाईपास के ग्राउंड में आयोजित होना है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उनके फैंस भी भाग लेने के लिए पहुंचने वाले हैं. तकरीबन 25000 से अधिक लोगों के पहुंचने का अनुमान प्रारंभिक तौर पर आयोजनों के द्वारा जताया जा रहा है. वहीं, कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिलजीत शनिवार शाम को ही इंदौर में पहुंच चुके हैं. उनके कार्यक्रम को लेकर हिंदूवादी संगठन विरोध जता रहे हैं.
56 दुकान पर लिया पोहा का मजा
दिलजीत दोसांझ अल सुबह इंदौर के 56 दुकान पर पहुंचे. उन्होंने यहां पोहे का लुफ्त उठाया. इस दौरान उन्होंने दुकानदार से भी पोहे के बारे में जानकारी ली और उन्हें भी पोहा खिलाया. 56 दुकान पहुंचने की सूचना जब उनके फैंस को लगी तो वह भी अल सुबह ही वहां पहुंच गए. इस दौरान दिलजीत ने किसी भी फैंस को निराश नहीं किया. उन्होंने किसी से हाथ मिलाया तो किसी के साथ सेल्फी ली तो किसी को अपना ऑटोग्राफ भी दिया.
इनको दिया शो का पास
इस दौरान वहां पर कुछ साइकिलिस्ट भी पहुंच गए और उनकी फिटनेस देखकर दिलजीत इस तरह से उनसे प्रभावित हुए कि उन्हें शाम को होने वाले कार्यक्रम का एक पास भी दिया और कार्यक्रम में जरूर आने के बात भी कहीं. दिलजीत ने पोहे खाने और लोगों से मुलाकात का एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. दिलजीत की इंदौर में होने वाले शो को लेकर प्रारंभिक तौर पर बजरंग दल व अन्य लोग जमकर विरोध भी कर रहे थे.
पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस ने कार्यक्रम को देखते हुए तकरीबन 150 से अधिक पुलिसकर्मियों को कार्यक्रम स्थल पर लगाया है. तमाम तरह की सुरक्षा देने की बात कही जा रही है. साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को भी पुलिस के द्वारा यह आश्वासन दिया है कि कार्यक्रम स्थल पर ना ही नशा परोसा जाएगा और ना ही नशा करके किसी को अंदर घुसने दिया जाएगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.