उत्तर प्रदेश के कानपुर से सनसनीखेज मामल सामने आया है. यहां पश्चिम बंगाल का रहने वाला गोल्ड कारीगर दो सर्राफा कारोबारियों का डेढ़ करोड़ रुपये का सोना लेकर फरार हो गया. पीड़ित एक कारोबारी ने कानपुर के थाना फील खाना में आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. उसपर 24 कैरेट का 1 किलो 886 ग्राम सोना लेकर फरार होने का आरोप है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सिविल लाइंस की फ्रेंड्स एनक्लेव के रहने वाला सरफराज अली की बिरहाना रोड में रफ ज्वेलर्स नाम से शॉप है. उनकी दुकान में मूल रूप से पश्चिम बंगाल के सागरपुर का रहने वाला कारीगर मानस पिछले 4 साल से कम कर रहा था. उसने पास में ही बिरहाना रोड पर किराए का मकान ले रखा था.
दो कारोबारियों का ले गया सोना
पीड़ित सरफराज ने बताया कि उन्होंने मानस को 24 कैरेट का 891 ग्राम सोना देकर जेवर बनाने के लिए 5 दिसंबर को दिया था, जिसकी कीमत 70 लाख रुपए है. 6 दिसंबर को मानस को जब सरफराज ने फोन किया तो उसका मोबाइल बंद मिला. इसके बाद वह उसके किराए वाले घर पर पूछताछ करने पहुंचे, लेकिन वहां पर मानस नहीं मिला. जब लोगों से उसके बारे में उन्होंने जानकारी करी तो वहीं पर अजय ज्वेलर्स के मालिक गौरव पाल उन्हें मिले. उन्होंने सरफराज को बताया कि उनकी दुकान से भी मानव 995 ग्राम सोना ले गया था, जिसकी कीमत 79 लाख रुपए है. गौरव पाल ने बताया कि वह भी मानस को ढूंढते-ढूंढते उसके घर जा पहुंचे.
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
पूरे मामले में कानपुर फीलखाना थाने के इंस्पेक्टर प्रभारी प्रवीण प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उसकी तलाश शुरू करी गई है. आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ ही सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी निकल लिए गए हैं. पिछले 2 सालों में सर्राफा कारोबारी से सोना लेकर भागने के तीन मामले सामने आ चुके हैं.
लेकिन अभी तक कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस उन्हें पकड़ पाने में असफल रही है, जिसको लेकर सर्राफा कारोबारी में आक्रोश है. उनका कहना है कि जल्द ही इस मामले में कानपुर पुलिस कमिश्नर से शिकायत करेंगे. पिछले वर्ष दिसंबर महीने में ही महाराष्ट्र के सांगली का रहने वाला संपत कई सर्राफा कारोबारियों का करोड़ों रुपए का सोना लेकर भाग निकला था, इसके बाद पुलिस आज तक उसकी तलाश कर रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.