जयमाला से पहले दूल्हे ने कर दी कार की डिमांड, दुल्हन बोली- इस समय ये मांग कैसे पूरी करें? बारात से ही भाग गया
उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां बारात लेकर पहुंचे दूल्हे ने जयमाला कार्यक्रम से पहले ही कार की डिमांड कर दी. लड़की ने मना किया तो लड़का स्टेज छोड़कर चला गया. वहीं लड़के के चले जाने के बाद लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत कर दी. पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी की और दोनों पक्षों के लोगों को थाने बुलाया.
जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर के भदौरा निवासी अजय जायसवाल ने अपनी बेटी की शादी वाराणसी के चितईपुर के रहने वाले विशाल जायसवाल से तय की थी. अगस्त में इंगेजमेंट हुई और चार दिसंबर को शादी थी. कंचनपुर के मैरिज लॉन में बारात पहुंची स्वागत सत्कार हुआ और जयमाला के लिए लड़की और लड़का स्टेज पर पहुंचे. अचानक लड़के ने दुल्हन मानसी जायसवाल से पूछा कि कार के लिए बोल दिया है ना. तो मानसी ने कहा कि क्या इस बात के लिए ये सही समय है?
कार देने से मना किया तो भाग गया दूल्हा
अगस्त में इंगेजमेंट के समय से ही कुछ ना कुछ तुम लोग मांग रहे हो. लड़के की बहन-बहनोई भी लड़की से कार की डिमांड करने लगे. इतने में लड़का स्टेज छोड़कर निकल गया. दोनों पक्ष में वाद विवाद होने लगा. दूल्हा बनकर आए लड़के विशाल से एक बार फिर मानसी ने बात की तो विशाल ने कहा कि अपने मां बाप को छोड़कर आना हो तो ही शादी होगी. लड़की ने मना कर दिया और शादी टूट गई.
लड़की के पिता ने पुलिस से की शिकायत
लड़की के पिता अजय जायसवाल ने लड़के विशाल, उसके पिता सुरेन्द्र जायसवाल, मां, बहन और बहनोई सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मंडुआडीह थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस ने थाने में दोनों पक्ष को बुलाया है लेकिन लड़के की तरफ से कोई भी थाने नहीं पहुंचा. लड़की के पिता अजय जायसवाल ने तहरीर में लड़के के परिजनों को 18 लाख 50 हजार रुपए नकद साथ ही सोने की चेन, अंगूठी सहित ढेर सारा गिफ्ट देने की बात कही गई है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.