इंदौर : मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ का इंदौर में बहुत बड़े स्तर पर कार्यक्रम होने जा रहा है जिसके टिकट ऑनलाइन बेचे जा रहे हैं। विंडो खुलने के कुछ मिनट बाद ही टिकट पूरे बुक हो गए। वहीं कई लोग बाहर से आकर दिलजीत के इंवेट की 5 हजार की टिकट हज़ारों लाखों रुपए में ब्लैक में बेच रहे हैं। इसके विरोध में सिख समाज ने विधायक रमेश मेंदोला के साथ पहुंचकर कलेक्टर में शिकायत दर्ज कराई।
आपको बता दें कि आने वाले दिनों में बाद इंदौर शहर में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का लाइव कंसर्ट कार्यक्रम होने जा रहा है जिसको लेकर तैयारियां ज़ोर शोर से चल रही है। यह कार्यक्रम बाईपास पर ही ख़ाली मैदान में होने जा रहा है। यह बिहार की इवेंट कंपनी द्वारा यह कार्यक्रम कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम की टिकट ऑनलाइन बुक हुए थे जिसमें कुछ ही मिनट में इसके टिकट बुक हो गए। उसके बाद इस पूरे कार्यक्रम की टिकटों को लेकर हज़ारों लाखों रुपये की टिकट की कालाबाज़ारी शुरू होगी। इसके विरोध में सिख समाज ने इंदौर शहर के विधायक रमेश मेंदोला के साथ मिलकर कलेक्टर के पास पहुंचकर आपत्ति दर्ज कराई।
सिख समाज के हरप्रीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह सिख समाज के गर्व की बात है कि एक सिख युवक इतनी तरक्की कर रहा है और नाम कमा रहा है पर उसके नाम की टिकटों में कालाबाज़ारी जो शहर में हो रही है। उसको लेकर आपत्ति दर्ज कराई। वहीं कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि ट्रैफ़िक समस्या वह अन्य मुद्दों को लेकर वह मिले थे इस पूरे मामले में नियमानुसार ही पूरे कार्यक्रम की अनुमति प्रदान की जाएगी। इस मामले में विधायक रमेश मेंदोला में बताया कि ट्रैफिक की व्यवस्था को लेकर और पांच हज़ार का टिकट 50, हज़ार रुपये में बिकने की बात समाज द्वारा कही गई है। साथ ही उस कार्यक्रम में शराब भी परोसी जाएगी। इसकी परमिशन शासन द्वारा दी गई। हमने कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा है कि शराब की परमिशन न दी जाए क्योंकि वहां पर कोई घटना दुर्घटना न घटित हो। वहीं पांच हज़ार का टिकट 5000 रुपये में ही मिले इसकी व्यवस्था भी की जाए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.