समस्तीपुर: ‘केस में तुम्हें कुछ नहीं होने दूंगा’, बोलकर कमरे ले गया दारोगा… की जबरदस्ती; महिला ने बना लिया वीडियो
बिहार के समस्तीपुर जिले से एक वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि जिले में पोस्टेड एक दरोगा ने एक महिला को केस में राहत देने के नाम पर उसके साथ जबरदस्ती की कोशिश की. अब इस दारोगा का वीडियो सामने आया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो में नजर आ रहे दरोगा का नाम मोहम्मद बिलाल खान बताया जा रहा है. जबकि वीडियो में दिख रही लड़की पटोरी थाने के एक केस में आरोपी है. कुछ दिन पहले ही दारोगा ने उस महिला को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया था. उसके बाद दारोगा ने महिला को केस को मैनेज करने की बात कहते हुए एक मकान में बुलाया.
महिला ने बना लिया वीडियो
जब महिला दारोगा से मिलने गई, तो दारोगा महिला के साथ गलत हरकतें करने लगा. इस बीच काफी देर तक महिला और दारोगा के बीच बातचीत भी होती है, लेकिन इस सब के दौरान महिला दारोगा से छुपकर वीडियो बना लेती है, जो अब वायरल हो रहा है. महिला ने दारोगा की मंशा को भांपते हुए ही अपने मोबाइल से उसका वीडियो शूट कर लिया था, जिसमें दारोगा को कहते हुए सुना जा रहा है कि मैं केस में तुम्हें कुछ नहीं होने दूंगा.
दरोगा को किया सस्पेंड
वीडियो में देखा जा रहा है कि दारोगा पीड़िता को बार-बार पकड़ने की कोशिश कर रहा है और पीड़िता दारोगा को दूर जाने की बात कर रही है. अब वीडियो सामने आने के बाद समस्तीपुर के एसपी ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लिया है. बताया जा रहा है कि दरोगा को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही उसके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है. वीडियो बनाने वाली महिला पर एक मामले में दो साल पुराना केस चल रहा है. इसी के सिलसिले में वह दारोगा से मिलने के लिए पहुंची थी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.