भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शानदार शुरुआत की है. पर्थ में पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद आत्मविश्वास से भरी टीम इंडिया दूसरे टेस्ट की तैयारियां कर रही है. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा के लिए एक बड़ी टेंशन यह है कि आखिर ओपनिंग में वे खुद खेलें या फिर केएल राहुल से ओपन कराए. बता दें कि पहले टेस्ट के दौरान रोहित टीम के साथ नहीं थे. वे अपने बच्चे के जन्म के चलते भारत में थे और उनकी गौर मौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाली थी. जबकि राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की थी.
पर्थ टेस्ट की दोनों ही पारियों में राहुल लय में दिखे थे. वहीं दूसरे टेस्ट के लिए रोहित लौट चुके हैं तो इसके बाद अब टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी टेंशन यह है कि जायसवाल के साथ राहुल ओपन करें या फिर रोहित शर्मा. जब राहुल से उनकी बैटिंग पोजीशन को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने भी इसका मजेदार जवाब दिया.
राहुल बोले- मुझे बताने के लिए मना किया गया है
पर्थ टेस्ट में जब भारतीय टीम पहली पारी में 150 रनों पर सिमट गई थी तब केएल राहुल ने ओपनिंग करते हुए 76 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली थी. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 176 गेंदों में 77 रन बनाए थे. हालांकि रोहित की वापसी के चलते उनकी बैटिंग पोजीशन को लेकर संशय बना हुआ है.
राहुल से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनकी बैटिंग पोजीशन को लेकर सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि एडिलेड टेस्ट में आपकी बैटिंग पोजीशन क्या होगी? इस पर विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि, ‘मुझे बताया गया है, लेकिन मुझसे यह भी कहा गया है कि आज आपके साथ शेयर ना किया जाए. आपको या तो पहले दिन का इंतजार करना होगा या फिर हो सकता है जब कप्तान (रोहित शर्मा) कल यहां आएं.’
ऑस्ट्रेलिया PM XI के खिलाफ भी राहुल ने की थी ओपनिंग
गौरतलब है कि पर्थ में पहला टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ कैनबरा में दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला था. प्रैक्टिस मैच में भी राहुल ने जायसवाल के साथ मिलकर ओपनिंग की थी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.