उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में हाईवे पर अंडों से भरे ट्रक की डीसीएम से टकराने से भीषण हादसा हो गया. वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक में भरे अंडों की लूट करते लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में घटनास्थल पर मौजूद लोगों की संवेदनहीनता को साफ देखा जा सकता है. दुर्घटना में ट्रक चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
हरदोई जिले के पिहानी कोतवाली क्षेत्र के पासगवां पुल स्थित हाईवे पर ट्रक और डीसीएम आपस में भिड़ गए. ट्रक अंडों से भरा हुआ था. वहीं ट्रक और डीसीएम के टकराने के बाद मौके पर मौजूद लोग दुर्घटना में घायलों की मदद करने के बजाय ट्रक से अंडे लूटते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पिहानी पुलिस ने गंभीर रूप से घायल ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को अस्पताल में भर्ती कराया और वीडियो के आधार पर अंडा लूटने वाले लोगों की पहचान करने में जुट गई है. पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है.
घायलों की मदद करने की बजाय लूटे अंडे
जानकारी के मुताबिक ये हादसा हाईवे पर ट्रक को ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार डीसीएम के पिछले हिस्से से ट्रक टकरा गया. ट्रक में अंडे भरे हुए थे. वहीं इस दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के समय ट्रक में भरे अंडे सड़क पर बिखर गए. इस दुर्घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने घायलों की मदद करने की बजाए अंडे लूटने शुरू कर दिए. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो से पुलिस कर रही पहचान
हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड सिंह ने कहा कि पिहानी कोतवाली क्षेत्र के जहानीखेड़ा चौकी क्षेत्र से निकलने वाले हाईवे पर ट्रक और डीसीएम ओवरटेक करते समय दुर्घटना हो गए. इस दुर्घटना में ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं ट्रक में अंडे भरे हुए थे जो दुर्घटना के समय कैरेट समेत जमीन पर बिखर गए जिन्हें आसपास के लोग उठाकर ले गए. पुलिस वीडियो के जरिए लोगों की पहचान कर रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.