4 कमरों का घर, पहले 60 हजार और अब 78 लाख आया बिजली बिल… मकान मालिक के उडे़ होश

हरियाणा के रेवाड़ी में बावल में रहने वासे एक व्यक्ति के नाम पर 78 लाख रुपए का बिजली आया. 78 लाख रुपए का बिजली बिल आने के बाद मकान मालिक के पैरों तले से जमीन खिसक गई. उसने कहा कि इस बिल को तो हम घर बेचकर भी नहीं चुका पाएंगे. मेरे घर में चार कमरे हैं और इतनी भारी रकम हम कैसे चुका पाएंगे. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से 78 लाख रुपए का बिल आया है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित को पिछले महीने 60 हजार रुपए का बिल भेजा गया था.

रेवाड़ी में बावल के वार्ड नंबर 2 वाल्मीकि बस्ती में रहने वाले एक परिवार को बिजली विभाग ने 78 लाख रुपए का बिल थमाकर उसके होश उड़ा दिए हैं. चार कमरों के घर में रहने वाले मालिक ने जब बिल देखा तो वह घबरा गए. उन्होंने कहा कि वह यह बिल तो घर बेचकर भी नहीं चुका सकते. वहीं बिजली विभाग की लापरवाही ने उन्हें मानसिक परेशानी में डाल दिया है.

पहले 60 हजार, फिर 78 लाख रुपए का आया बिल

पिछले महीने उन्हें 60 हजार रुपए का बिल भेजा गया था. जबकि यह सही नहीं है. क्योंकि उसके घर का बिल हमेशा 500-700 रुपए के बीच में आता रहा है. उसने इसकी शिकायत बिजली विभाग में की तो बिजली बिल को सही करने के लिए राजी नहीं हुआ. वहीं पीड़ित ने कनेक्शन काटे जाने के डर से लोन लेकर 60 हजार रुपए का बिजली बिल चुकाया, लेकिन इस बार विभाग ने दो दिन पूर्व उसे 78 लाख 21 हजार 95 रुपये का बिल भेज दिया है. यह बिल देखकर उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. इतना भारी भरकम बिल तो वह घर बेचकर भी नहीं चुका सकता.

जांच की मांग कर रहा पीड़ित परिवार

यह बिल देखकर मकान मालिक और उसका परिवार मानसिक रूप से परेशान है. उसने कहा कि दो दिन की छुट्टी होने के कारण बिजली विभाग से संपर्क नहीं हो सका. लेकिन भेजे गए बिल को लेकर यदि उसकी सुनवाई नहीं हुई तो वो अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे. दीपक ने मांग की है कि सारे मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.

इस बारे में जब बिजली विभाग बावल के एसडीओ रविन्द्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बिल की जानकारी मिली है. सिस्टम में खराबी व मिस्टेक के कारण यह गलत बिल बना. इसे जल्द ही ठीक करा दिया जाएगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.