महाराष्ट्र सिविल सेवा राजपत्रित संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (MCS)2024 की परीक्षा में आए एक प्रश्न को लेकर सभी प्रतिभागी हैरान और परेशान हैं. एक दिसंबर को हुई इस परीक्षा में पूछा गया था कि ‘आपके दोस्त आपको शराब पिलाना चाहते हैं तो आप क्या करेंगे’? सभी प्रतिभागियों ने अपनी समझ के मुताबिक इस सवाल का जवाब भी दिया है, लेकिन वह परेशान इस बात के लिए है कि पता नहीं, उनका जवाब सही है कि नहीं? दरअसल इस सवाल के जवाब में विकल्प ही ऐसे दिए गए हैं.
वैसे तो एमपीएस की परीक्षा समय समय पर होती ही रहती है, लेकिन इस बार इसी सवाल की वजह से यह परीक्षा खासी चर्चा में है. बल्कि इस परीक्षा का प्रश्नपत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस परीक्षा में प्रतिभागियों को दो पेपर करने थे. इसमें एक पेपर एप्टीट्यूड टेस्ट का था. इस पेपर का उद्देश्य यह पता करना होता है कि उम्मीदवार किसी भी परिस्थिति में कैसे सोचता है और उसका समाधान कैसे निकालता है. इसी लिए इस पेपर में ऐसे ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जिससे भविष्य के अधिकारियों की सोचने समझने की क्षमता का ज्ञान हो सके.
सवाल से ज्यादा इसके जवाब पर हैरान हैं प्रतिभागी
इस प्रश्नपत्र में सवाल था कि आपके दोस्तों को शराब पीना पसंद है और वह आपके ऊपर भी शराब पीने के लिए दबाव बना रहे हैं. यदि आप शराब नहीं पीते तो ऐसी परिस्थिति में क्या करेंगे. यह सवाल बहुविकल्पीय श्रेणी में था और इसके चार जवाब दिए गए थे. इसमें पहला जवाब यह था कि मैं अपने दोस्तों को बताऊंगा कि मेरे माता-पिता ने मुझे शराब पीने से मना किया है. दूसरा जवाब यह कि शराब पीने से मना कर देंगे. इसी प्रकार तीसरा जवाब यह कि शराब पी लेंगे क्योंकि दोस्त भी शराब पी रहे हैं.
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा पेपर
वहीं चौथा जवाब यह है कि झूठ-मूठ की बीमारी का बहाना बनाकर शराब पीने से मना कर देंगे. इस परीक्षा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने बताया कि उन्होंने अपनी समझ के मुताबिक जवाब तो दिया है, लेकिन अब उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि इस सवाल का सही जवाब क्या होगा. प्रतिभागी इस तरह के सवाल उठाए जाने पर पब्लिक सर्विस कमीशन पर भी सवाल उठा रहे हैं. उधर, सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस प्रश्न पत्र पर भी तमाम लोग सवाल उठा रहे हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.