बागेश्वर धाम पीठ के आचार्य पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने करेरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पंजाब के बरजिंदर परवाना ने मेरी बात को गलत समझा. मैंने कहा था कि उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद के लिए कोर्ट में मुकद्दमा चल रहा है. उसका एएसआई सर्वे भी हुआ. उस सर्वे के अंतर्गत हरिहर मंदिर के प्राचीन लेख और इतिहासिक चीजें मिली थी. बाबा बागेश्वर ने कहा कि उस बात पर हमने बयान दिया था कि अगर कोर्ट आदेश निकाले तो हम सब महात्मा जाकर प्राण प्रतिष्ठा और अभिषेक करेंगे.
इस बात को लेकर पंजाब के परवाना ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद बाबा बागेश्वर ने कहा कि सरदार- सिख हमारे भाई, उनकी हमें गालियां भी स्वीकार हैं, तालियां भी स्वीकार हैं. बाबा बागेश्वर ने कहा कि उनकी धमकियां भी स्वीकार हैं, उनका प्यार भी स्वीकार हैं. बाबा बागेश्वर ने कहा कि पंजाब के परवाना ने समझने में भूल की. इसलिए परवाना ने इस प्रकार के शब्दों को बोला है. परन्तु हम नहीं चाहते कि हिन्दू और सिख अलग-अलग हो जाए. बाबा बागेश्वर ने कहा कि मेरी हरमंदिर साहब में स्वयं की निष्ठा है.
हरमंदिर साहब हमारे आदर्श- बाबा बागेश्वर
परवाना भी अपने है वह कभी नहीं चाहेगे कि सिख और हिन्दू अलग हों. परवाना को वह वीडियो दोबारा सुनना चाहि.ए बाबा बागेश्वर ने कहा कि हमने संबल के हरिहर मंदिर की बात कही थी, ना कि हरमंदिर साहब की. हरमंदिर साहब हमारे आदर्श हैं उनके प्रति हमारी श्रद्धा है. वह तो हिंदू एकता केलिएनिकलेहै.
धमकी के बाद बाबा बागेश्वर का बयान
बाबा बागेश्वर ने एक कार्यक्रम में संभल की जामा मस्जिद को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि संभल की जामा मस्जिद के एएसआई सर्वे में मंदिर के प्रचीन लेख मिले हैं. उन्होंने कहा कि कोर्ट आदेश करेगा तो हम प्राण प्रतिष्ठा और अभिषेक करने के लिए जाएंगे. जिसके बाद सिख कट्टर पंथी बरजिंदर परवाना ने जवाब दिया. बाबा बागेश्वर ने कहा कि उन्होंने हमारे बयान को सही से सुना नहीं है. हमने हरमंदिर की बात नहीं की थी , हमने संभल की जामा मस्जिद जिसे हरिहर मंदिर की जगह पर बनाया गया था उसके बारे में बोल रहे थे.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.