बांग्लादेश में एक और बड़ा फैसला, हाई कोर्ट ने 15 अगस्त की छुट्टी पर लगाई रोक

बांग्लादेश में अगस्त में तख्तापलट के बाद ताबड़तोड़ अंदाज में फैसले बदले जा रहे हैं. अब एक नए आदेश के तहत बांग्लादेश में 15 अगस्त को घोषित किए गए सार्वजनिक अवकाश को रोक लगा दी गई है.

देश के सुप्रीम कोर्ट के अपीलीय प्रभाग (Appellate Division) ने हाई कोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी है, जिसमें 15 अगस्त को राष्ट्रीय शोक दिवस के रूप में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था.

1996 से हुई थी शुरुआत

मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सैयद रेफात अहमद ने हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील की सुनवाई के बाद सोमवार को यह आदेश जारी किया. साल 1996 में अवामी लीग पार्टी के सत्ता में आने के बाद, 15 अगस्त को राष्ट्रीय शोक दिवस (National Mourning Day) के रूप में मनाने का ऐलान किया था, और हर साल यह दिन मनाया जाता है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.