गाजियाबाद: डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात, यति नरसिंहानंद को दिल्ली जाने से रोका, ये है वजह

देश की राजधानी दिल्ली में तौकीर राजा की प्रेस कांफ्रेंस से पहले डासना मंदिर के महंत और महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती के बयान से पुलिस टीम अलर्ट हो गई. नरसिंहानंद ने मौलाना तौकीर रजा की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपने समर्थकों के साथ दिल्ली में हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया है. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें महामंडलेश्वर अपने समर्थकों के साथ दिल्ली जाने की बात कह रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया. उन्हें रोकने और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और पीएसी के जवानों को मंदिर के पास लगाया गया है.

गाजियाबाद के डसना देवी मंदिर के महंत और महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने तौकीर राजा की दिल्ली में होने वाली प्रेस कांफ्रेंस के बदले दिल्ली में हनुमान चालीसा पढ़ने की हुंकार भरी है. महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती अपने समर्थकों के साथ दिल्ली निकलने के लिए तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने बयान देते हुए एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि ‘तौकीर रजा तुम कितने ही कातिलों की फौज इकट्ठा कर लो, हम वहीं पर आएंगे. तुम हमें कत्ल करवा सकते हो मगर डरा नहीं सकते तुम जहां-जहां जाओगे हम वहीं पर आएंगे.

यति नरसिंहानंद ने किया ये ऐलान

यति नरसिंहानंद सरस्वती ने तौकीर रजा को चुनौती देते हुए कहा है कि वह उनके घर आकर भी हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. उन्होंने कहा है कि वक्फ के नाम पर गुंडागर्दी करना बंद करो. उन्होंने कहा कि तुम्हारे उतने ही अधिकार होने चाहिए, जितने पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं के हैं. तौकीर रजा को संबोधित करते हुए यति नरसिंहानंद ने कहा कि अब हमारे भी इरादे वहीं हैं, जो तुम्हारे इरादे हमारे मठ मंदिरों के लिए हैं. उन्होंने संभल में हुई पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी की निंदा की.

मंदिर पर तैनात किया पुलिस बल

वीडियो जब वायरल हुआ तो पुलिस ने भी उन्हें रोकने की पूरी तैयारी कर ली. संतो को दिल्ली जाने से रोकने के लिए भारी पुलिस बल मंदिर के पास तैनात किया गया है. पुलिस बल के साथ पीएसी को भी मंदिर के पास सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए तैनात किया गया. पुलिस ने सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को कहा है कि किसी पर लाठी नहीं चलानी है और किसी को यहां से आगे भी नहीं जाने देना है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.