उत्तर प्रदेश का संभल रविवार को हिंसा की आग में जल उठा. शहर की जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर उपद्रवियों ने जमकर तांडव मचाया. सात गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस की टीम समझाने गई तो पथराव किया. उपद्रवियों ने फायरिंग के साथ सड़क पर आगजनी की. हिंसा की इस घटना में जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उनमें से एक युवक संभल के हयात नगर का रहने वाला है.
मृतक युवक का नाम नोमान है. उसकी उम्र 42 साल बताई जा रही है. वह घर में एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. युवक की मौत से पत्नी और 3 बच्चों के आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे. पिता की लाश को देखकर बच्चे बेसुध हो जा रहे हैं. उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि पापा अब दुनिया में नहीं रहे.
बाजार में फेरी लगाता था नोमान
नोमान बाजार में फेरी लगाता था. वह फेरी लगाकर महिलाओं के शृंगार का सामान बेचता था. हर दिन की भांति नोमान रविवार को भी फेरी लगाने बाजार गया था. इसी दौरान हिंसा भड़क गई और उसकी गोली लगने से मौत हो गई. घरवालों ने बताया कि उन्हें ये पता ही नहीं था कि नोमान को गोली लगी है.
घरवालों ने बताया कि अचानक ही उन्हें किसी का फोन आया और बताया गया कि इलाके में बवाल हुआ है. नोमान भी जख्मी हो गया है. हालांकि, युवक के शव को घर लाया गया है. नोमान के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.
सुबह सात बजे संभल पहुंची थी सर्वे टीम
रविवार को शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने टीम सुबह सात बजे संभल पहुंची थी. इसी बीच, मस्जिद के बाहर भीड़ इकट्ठा होने लगी. सर्वे के बाद टीम के बाहर निकलते ही भीड़ ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद पथराव और आगजनी की. हिंसा में कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं. वहीं, पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.