उत्तर प्रदेश के संभल जिले की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान आज बवाल हो गया. भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. इस दौरान सड़क पर आगजनी की गई. पथराव की घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया, पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया. मस्जिद के सर्वे को लेकर दोनों पक्षों के बीच मतभेद बने हुए हैं, और इस घटनाक्रम ने स्थिति को और भी संवेदनशील बना दिया है. इस पूरे मामले पर राज्य मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि धर्म विशेष के लोग खुद को संविधान, कानून और न्यायपालिका से ऊपर समझ रहे हैं.
राज्य मंत्री ने आगे कहा, पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वाली सरकार सभी को संवैधानिक मूल्यों और कानून का पालन कराएगी. यहां कोई तुगलकी फरमान नहीं चल पाएगा. देश का कानून सब लोगों पर लागू होता है और सबको मानना पड़ेगा. इस तरह की अराजता और न्यायालय के आदेश की अवेहलना अनादर नहीं चलेगा. न्यायालय के आदेश के बाद भी इस तरह की हिंसा और पत्थरबाजी किसी भी कीमत पर बरदास्त नहीं की जाएगी. किसी को भी अपने धर्म के नाम पर इस तरह की हरकत करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.