उत्तर प्रदेश के सीतापुर में दो परिवारों में उस समय मातम मच गया जब दूल्हा-दुल्हन के शव कमरे में लटके मिले. दो दिन बाद दोनों की शादी थी. हल्दी वाले दिन दोनों के शव कमरे में फंदे से लटके मिले तो घर वालों की चीख निकल गई. तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं, दूल्हे के घर वालों ने दुल्हन पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.
मामला महमूदाबाद कोतवाली इलाके के ग्राम मिठौरा का है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के निवासी युवक गुड्डू पुत्र रामविलास निवासी बरगदिया उम्र 25 वर्ष और युवती रुचि पुत्री भगवती प्रसाद निवासी बिठौरा के बीच 3 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिजनों ने बताया कि दोनों की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 25 नवंबर को शादी होनी थी. किसी कारणवश शादी की डेट कैंसिल होने के चलते परिजनों ने शादी को मंदिर में करने का निर्णय लिया था.
फंदे से लटके थे दूल्हा-दुल्हन
परिजनों ने बताया कि आज घर के अंदर हल्दी का कार्यक्रम था. इसी दौरान घर का दरवाजा जब खोला गया तो युवती के घर ही कमरे में प्रेमी और प्रेमिका साड़ी के फंदे से लटकते हुए मिले. वारदात के बाद लड़के के परिवार वालों ने लड़की के जीजा पर हत्या का शक जताते हुए पुलिस को बयान दिया है.
लड़की के जीजा से विवाद
परिवार वालों का कहना है की लड़की के जीजा से युवक का 2 से 3 दिन पहले विवाद हुआ था. इसके बाद आज दोनों के शव मिलने के बाद हत्या की आशंका है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी क्योंकि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. लेकिन हर एंगल से इस केस की जांच की जा रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.