ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.
पुलिस ने रुकसाना के पास से 55.26 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है, जिसकी कीमत कीमत लगभग 5.50 लाख रुपये है. साथ ही पुलिस ने स्कूटी दीदी के पास से 8,700 रुपये नकद जब्त किए हैं. जानकारी के मुताबिक इस कार्रवाई का नेतृत्व जलेश्वर एसडीपीओ ने किया, जिसमें 15 पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी.
अंतरराज्यीय स्तर पर फैला हुआ था नेटवर्क
मामले को लेकर एसडीपीओ ने बताया, “यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई. रुकसाना बीबी क्षेत्र में ब्राउन शुगर सप्लाई का बड़ा नेटवर्क चला रही थी. उसके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.” उन्होंने कहा कि रुकसाना का नेटवर्क केवल स्थानीय ही नहीं, बल्कि अंतरराज्यीय स्तर पर फैला हुआ था. पुलिस के मुताबिक, वह अपने बहनोई एस.के. रसीद और पति के साथ मिलकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से ब्राउन शुगर मंगवाती थी. एसडीपीओ ने कहा कि रुकसाना बीबी का पति और बहनोई दोनों पहले ही गिरफ्तार होकर पश्चिम बंगाल के अलीपुर जेल में बंद हैं.
माता-पिता भी इस अपराध में शामिल
पुलिस ने बताया कि रुकसाना ने तस्करी के लिए स्कूटी का इस्तेमाल किया और अपना काम जारी रखा. उसके माता-पिता भी इस अपराध में शामिल थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई अहम सुराग भी जुटाए हैं. पुलिस ने बताया दो साल पहले, रुकसाना के बहनोई एस.के. रसीद को पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने कोलकाता से गिरफ्तार किया था. उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन, 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी. पुलिस का मानना है कि रसीद के जेल जाने के बाद रुकसाना ने नेटवर्क को संभाला और स्कूटी के जरिए तस्करी का काम जारी रखा.
अपराधियों पर शिकंजा जारी
जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, “यह गिरफ्तारी इस इलाके में मादक पदार्थों के नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम है.हमारी टीम इस तरह के अपराधों पर लगाम लगाने के लिए प्रतिबद्ध है.” इस सफलता के साथ, पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ उनकी कार्रवाई रुकने वाली नहीं है. रुकसाना की गिरफ्तारी से क्षेत्र में तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है, जिससे स्थानीय लोग राहत महसूस कर रहे हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.