जीजा जी ये क्या कर दिया? शादी में दूल्हे को पिला दी शराब, दुल्हन ने कहा- अब बारात वापस ले जाओ ‘सैंया’
उत्तर प्रदेश के औरैया में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक शादी समारोह में लोग डीजे की धुन पर थिरक रहे थे. स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को जयमाल पहनाई. इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि दुल्हन नाराज होकर वहां से चली गई. वहीं दूल्हे को बिना दुलहन के ही बारात लेकर बैरंग वापस लौटना पड़ा. इस घटना की वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल जयमाल के दूल्हे के जीजा ने उसे शराब पिला दी. इसकी जानकारी हुई तो दुल्हन और उसके भाई ने हंगामा कर दिया.
यही नहीं, दुल्हन पक्ष ने तुरंत पुलिस बुला ली. इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ और दूल्हे को बैरंग वापस लौटना पड़ा. दरअसल, जयमाल के बाद लड़के के जीजा उसे स्टेज से लेकर गए और गाड़ी में बैठकर दोनों दारू पीने लगे. इतने में वहां दुल्हन का भाई पहुंच गया और उसने गाड़ी में दूल्हे को देखकर पूछा कि वह यहां क्या कर रहा है. दूल्हे ने भी कहा कि पानी पीने के लिए आया था. लेकिन उसके मुंह से उठती बदबू से साफ पता चल रहा था कि वह दारू पी रहा था.
दुल्हन ने शराबी के साथ शादी से किया इंकार
इसके बाद दुल्हन के भाई ने आकर घटना की पूरी जानकारी अपनी बहन और अन्य परिजनों को दी. इसके बाद दुल्हन ने साफ कह दिया कि वह किसी शराबी के साथ शादी नहीं करेगी. फिर क्या था, दुल्हन पक्ष ने दूल्हा पक्ष को घेर लिया और शादी से इंकार करते हुए समारोह के आयोजन में हुए खर्चे की डिमांड की. इससे मामला और बिगड़ता चला गया. आखिर में पुलिस बुलानी पड़ी. इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में समझौता हुआ और दूल्हा के परिजनों ने खर्चा लेकर उन्हें छोड़ दिया गया.
गाड़ी में बैठकर दारू पी रहा था दूल्हा
दुल्हन के पिता ने कहा कि अच्छा हुआ कि समय रहते ही मामले का खुलासा हो गया. अन्यथा उनकी बेटी एक शराबी के साथ रहकर पूरी जिंदगी रोती रहती. लड़की के बड़े भाई ने बताया कि जयमाल के बाद वह खाना खाने के लिए लड़के को बुलाने गया था. जब वह पंडाल में नहीं मिला तो उसकी गाड़ी की ओर पहुंचा, जहां उसका जीजा उसे गाड़ी में बैठाकर दारू पिला रहा था. लड़की के भाई के मुताबिक जब लड़का खुद की शादी में ही ऐसी हरकत कर रहा है तो कल क्या करेगा. ऐसे में उसकी बहन की जिंदगी के सवाल को ध्यान में रखते हुए शादी से इंकार किया गया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.