IPL 2025 के ऑक्शन में अब गिनती के दिन बचे हैं. उससे पहले ऋषभ पंत ने चुप्पी तोड़ी है. और, ऐसा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स से खुद के अलग होने की वजह बताने की कोशिश की है. ऋषभ पंत ने ऐसा सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए किया. पंत ने दरअसल ये बात सोशल मीडिया पर सीधे तौर पर नहीं लिखी. बल्कि, एक कार्यक्रम में सुनील गावस्कर को उस मामले पर टिप्पणी करते देख खुद की बात रखी. सीधे शब्दों में कहें तो पंत ने गावस्कर को करेक्ट करने की कोशिश की है.
रिटेन ना होने पर पंत ने तोड़ी चुप्पी
दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को क्यों रिटेन नहीं किया, इस मसले पर सुनील गावस्कर स्टार स्पोर्ट्स पर टिप्पणी कर रहे थे. कार्यक्रम में गावस्कर ने कहा कि पंत को ना रिटेन किया जाना मैच फीस से जुड़ा मसला हो सकता है. गावस्कर को सुनने के बाद पंत ने एक्स हैंडल पर ये बताया कि कम से कम ये पैसों से जुड़ा मामला तो नहीं हो सकता.
मेरे रिटेंशन का पैैसों से लेना-देना नहीं- पंत
ऋषभ पंत ने कार्यक्रम के वीडियो पर रिप्लाई करते हुए लिखा- एक बात मैं दावे से कह सकता हूं कि मेरे रिटेंशन का पैसों से कोई लेना-देना नहीं है.
वीडियो में हालांकि सुनील गावस्कर ने ये भी उम्मीद जताई है कि दिल्ली कैपिटल्स उन्हें वापस से लेने की कोशिश कर सकती है. ऐसे इसलिए क्योंकि वो एक विकेटकीपर बल्लेबाज तो हैं ही साथ ही साथ कप्तानी के मैटेरियल भी हैं.
ऋषभ पंत पर होंगी सबकी निगाहें
IPL 2025 के रिटेंशन में ऋषभ पंत की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये हैं. इस बार के ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजियों को कप्तान की भी तलाश है. ऐसे में ऋषभ पंत डिमांड में हो सकते हैं. उन पर पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों की भी नजर होगी. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के लिए उन्हें रिलीज करने के बाद फिर से जोड़ना मुश्किल टास्क होने वाला है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.