अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ‘पुष्पा 2’ ( Pushpa 2) का भौकाली ट्रेलर 17 नवंबर को आ चुका है. बीते दिन शाम 5 बजे पटना में ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ, जिसके बाद सभी भाषाओं के ट्रेलर यूट्यूब पर आ गए. ट्रेलर में वो सबकुछ था, जो जनता की डिमांड थी. अब भी सस्पेंस बना हुआ है और कहानी का थोड़ा बहुत हिस्सा भी रिवील नहीं हुआ.
सभी भाषाओं के ट्रेलर यूट्यूब पर अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. लेकिन इसमें नंबर एक पर तेलुगु ट्रेलर है, जिसे सिर्फ 17 घंटे में 42 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वहीं हिंदी ट्रेलर को 30 मिलियन लोग देख चुके हैं. आइए सभी भाषाओं में ट्रेलर को मिला रिस्पॉन्स देखते हैं.
भाषा | व्यूज (17 घंटे) |
हिंदी | 30 मिलियन |
तेलुगु | 42 मिलियन |
तमिल | 3.8 मिलियन |
मलयालम | 561 हजार |
बंगाल | 436 हजार |
टोटल व्यूज: 7.7 करोड़ रुपये |
इतना ही नहीं, ‘पुष्पा 2’ का हिंदी ट्रेलर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. 42 हजार से ज्यादा लोगों ने इस ट्रेलर पर कमेंट्स किए हैं. वहीं 1 मिलियन लोग इस ट्रेलर को लाइक कर चुके हैं. ऐसा ही कुछ रिस्पॉन्स इसके गाने और टीजर को भी मिला था. लेकिन ट्रेलर ने तो पुराने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. साथ ही यूट्यूब पर सबसे तेज 40 मिलियन व्यूज पाने वाला ट्रेलर बन गया है.
अब 1000 करोड़ रुपये पक्के समझो!
ट्रेलर की एक लाइन में तारीफ करनी हो, तो वो ऐसे होगी- धमाकेदार विजुअल्स, इंटेंस बैकग्राउंड स्कोर और अल्लू अर्जुन की पावर पैक परफॉर्मेंस. इस ट्रेलर को देखकर फैन्स की उम्मीदें पहले से और बढ़ गई होगी. और जैसा रिस्पॉन्स यूट्यूब पर ट्रेलर को मिल रहा है. यह फिल्म बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स को चकनाचूर करने वाली है.
यूं तो पहले ही अनुमान लगाया जा चुका है कि यह फिल्म पहले ही दिन 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली है. अगर ऐसा होता है तो बिना ज्यादा जोर लगाए 1000 करोड़ के करीब पहुंच जाएगी. फिल्म रिलीज से पहले ही करोड़ों छाप चुकी है. आइए जानते हैं ‘पुष्पा 2’ के राइट्स के बारे में.
1. ‘पुष्पा 2’ के थिएट्रिकल राइट्स 660 करोड़ रुपये में बिके हैं
2. नॉन थिएट्रिकल राइट्स 425 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं.
3. ‘पुष्पा 2’ के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं
4. वहीं म्यूजिक राइट्स 65 करोड़ रुपये और सैटेलाइट राइट्स 65 करोड़ में बेचे गए हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.