ओडिशा: पुरी में 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना का शक्ति प्रदर्शन, 40 विमान, 25 युद्धपोत लेंगे भाग

भारतीय नौसेना चार दिसंबर को नौसेना दिवस मनाने जा रही है. इस मौके पर भारतीय नौसेना का परिचालन प्रदर्शन 4 दिसंबर को ओडिशा में पुरी के ब्लू फ्लैग बीच पर होने वाला है. इस प्रदर्शन में मिग-29के और एलसीए सहित 40 विमान और 25 युद्धपोत शामिल होंगे. ये प्रदर्शन भारतीय नौसेना की समुद्री ताकत और परिचालन क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगे. बीते शनिवर को ये जानकारी अधिकारियों ने दी.

इस कार्यक्रम में शानदार परेड का आयोजन भी किया जाएगा. इस खास मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल रघुबर दास, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी समेत कई बड़े लोग मौजूद रहेंगे. जो सेना की हौसला अफजाई करेंगे.

कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारी

इस कार्यक्रम को लेकर तमाम तरह की तैयारिया जोर शोर से चल रही हैं. बीते शनिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में ओडिशा के पुलिस महानिदेशक वाई.बी. खुरानिया ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कार्यक्रम का आयोजन सुचारू तरीके से हो. उन्होंने राज्य सरकार, स्थानीय प्रशासन और नौसेना के बीच सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.