जीजा राम को जनकपुर के सीएम चढ़ाएंगे तिलक, पहनाएंगे सोने की चेन और देंगे बारात लाने का न्योता

अयोध्या में भगवान श्री राम के विवाहोत्सव से पहले भगवान को तिलक चढ़ाने के लिए नेपाल से तिलकहरू ( तिलक चढ़ाने वाले) आ रहे हैं. इनमें नेपाल के मधेश प्रदेश के सीएम सतीश कुमार सिंह और उनके कैबिनेट के कई मंत्री भी शामिल होंगे. नेपाल के जनकपुर में मां जानकी मंदिर से तिलक अयोध्या लाया जाएगा जहां 501 तिलकहरू नेपाल से आएंगे और उनका अयोध्या में स्वागत किया जाएगा. सोमवार को यह कार्यक्रम संपन्न होगा जिसमें भगवान राम के स्वरूप लिए एक युवक को आटे की सिंहासन पर बिठाकर तिलक चढ़ाया जाएगा.

नेपाल से पहले भी भगवान श्री राम के लिए तिलक आता रहा है, इस दौरान भगवान राम और अयोध्यावासियों के लिए जनकपुर तक बारात लाने का न्योता भी दिया जाएगा. तिलक में भगवान श्री राम के लिए सोने की चेन, चांदी और कांसे के बर्तन और परंपरागत जो-जो सामान तिलक में ले जाया जाता है वह सभी आएगा. वहीं अयोध्या में भी तिलकहरूओं के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं. यहां पर रामसेवकपुरम परिसर में उनके स्वागत की तैयारी की गई है और यहां पर भगवान का तिलक समारोह आयोजित किया जाएगा.

51 गाड़ियों का काफिला

नेपाल के जनकपुर से तिलक लेकर 51 गाड़ियों का काफिला सोमवार को अयोध्या पहुंचेगा. इनमें कुल 501 लोग शामिल होंगे. फिलहाल नेपाल से लेकर रक्सौल बॉर्डर तक नजारा राममय हो गया है. सभी जगहों पर भगवा झंडे लगाए गए हैं. इतना ही नहीं तिलकोत्सव में महिलाएं भी शामिल हो रही हैं वह सभी काफिले के साथ रक्सौल पहुंची हैं जहां जगह-जगह जय श्री राम के नारे लगाए जा रहे हैं. महिलाएं परंपरागत गीत गा रही हैं. तिलकहरू रक्सौल बॉर्डर से निकल कर अरेराज, गोपालगंज, गोरखपुर होते हुए अयोध्या पहुचेंगे. सभी लोग सोमवार को दोपहर तक अयोध्या पहुंचेंगे और तिलकोत्सव के बाद अयोध्यावासियों को बारात जनकपुर लाने का न्योता देंगे.

क्या-क्या आ रहा है तिलक में

भगवान को तिलक चढ़ाने के लिए नेपाल से आ रहे तिलकहरू 51 गाड़ियों के काफिले में 501 लोग आ रहे है जो कि अलग-अलग भव्य सामानों से सजे हुए 501 दउरा (टोकरी) ला रहे हैं. इन टोकरियों में सोने की चैन, सोने की अंगूठी, चांदी के बर्तन, सुपारी, पान के पत्ते के साथ-साथ पीली धोती, गमछा, करधनी, हल्दी गांठ, चंदन गांठ, धान, पीले चावल, इलायची, सुपारी, यज्ञोपवीत, चांदी के सिक्के आदि परंपरागत चीजें भगवान को भेंट की जाएंगी. इनके अलावा परंपरागत पांच बर्तन भी भगवान राम के लिए लाए जा रहे हैं जिसमें कांसे के थाल, दो कटोरी, गिलास, चम्मच आदि शामिल हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.