दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हादसा… गुजरात से अयोध्या जा रही ट्रैवलर पलटी, एक महिला की मौत

मंदसौर। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रविवार सुबह सड़क हादसा हो गया। टेम्पो ट्रैवलर के पलटने से अहमदाबाद निवासी एक महिला को मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो को झालावाड़ रेफर किया गया है। ट्रैवलर में सवार 18 लोग गुजरात के अंकलेश्वर से अयोध्या जा रहे थे।

गरोठ एसडीओपी राजाराम धाकड़ ने बताया कि गुजरात के अंकलेश्वर से 18 लोग ट्रेवलर (डीडी 01 एस 9976) से उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम जा रहे थे। रविवार सुबह लगभग 7 बजे शामगढ़ थाना क्षेत्र के नारिया बुजुर्ग के पास मुंबई एक्सप्रेस वे पर वाहन पलट गया।

हादसा वाहन चालक को नींद की झपकी लगने से हुआ। गाड़ी में 18 लोग सवार थे। घटना में अहमदाबाद की रहने वाली 33 वर्षीय रंजना पत्नी रिंकेश सोनी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार घायलों में से 43 वर्षीय रश्मि पत्नी श्रवणसिंह की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

घटना की सूचना के बाद गरोठ थाना प्रभारी मनोज महाजन मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र शामगढ होने से गरोठ में जीरो पर कायमी की गई है। गंभीर घायलों को राजस्थान के झालावाड़ रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें… मार्बल से भरा ट्रक पलटा, ड्राइवर की मौत

महू-नीमच राजमार्ग पर गुराड़िया बालाजी चौराहे के पास शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात में मार्बल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक की मार्बल के नीचे दबने से मौत हो गई। वहीं दो लोग केबिन में फंस गए, जिन्हें छह घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला गया।

अभी दोनों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। मुल्तानपुरा चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 2:30 बजे हुई थी। ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से पीछे भरा मार्बल केबिन में आ गया था।

रात तीन बजे शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

मार्बल के नीचे दबने के कारण ड्राइवर 20 वर्षीय अभयसिंह पुत्र खुमानसिंह राजपूत निवासी कांडरवासा जिला रतलाम की मौत हो गई। ट्रक में दो अन्य युवक 23 वर्षीय दीपक पुत्र दशरथ बैरागी निवासी बिलांत्री और 19 वर्षीय राज पुत्र जुझारलाल निवासी कांडरवासा केबिन में ही मार्बल के नीचे दब गए।

रात लगभग तीन बजे केबिन में मार्बल के बीच फंसे दोनों युवकों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सुबह करीब 9:30 बजे दोनों घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.