ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में शुक्रवार की देर रात को एक कार गैरेज में अचानक भीषण आग लग गई, आपको बता दें कि आग से गैरेज में रखा कबाड़ का सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। यह घटना ग्वालियर जिले में आने वाले सेवा नगर पार्क के पास की है, यहां पर यह गैरेज था वहां आसपास कई मकान बने हुए थे। गनीमत यह रही कि आग घरों तक नहीं पहुंची जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया है।
आसपास रहने वाले लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझी तो तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। आपको बता दें की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि किसी व्यक्ति द्वारा जलती हुई वीडियो सिगरेट गैरेज में फेंकने से आग लगी है।
ग्वालियर थाना क्षेत्र में आने वाले सेवा नगर में रहने वाले अतीक खान एक कार मैकेनिक हैं और उनके घर के पास ही उनका गैरेज है यहां पर काम खत्म करने के बाद अतीक घर चले गए थे। 11:30 बजे उनको सूचना मिली कि गैरेज में आग लग गई है। आग का पता चलते ही अतीक मौके पर पहुंचे जब तक आग पूरी तरह फैल चुकी थी गैरेज में रखा कबाड़ का सामान चलकर राख हो गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.